Odisha CM Mohan Charan Majhi: मुझे बम से उड़ाने की कोशिश में थे...', ओडिशा CM ने लगाया आरोप, जनसभा में कहां - भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद हैं मेरे साथ

Odisha CM Mohan Charan Majhi: मुझे बम से उड़ाने की कोशिश में थे...', ओडिशा CM ने लगाया आरोप, जनसभा में कहां - भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद हैं मेरे साथ
Last Updated: 25 जून 2024

ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने प्रदेश की पूर्व नवीन पटनायक की सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक जनसभा के दौरान कहां कि बम फेंककर मुझे जान से मारने का प्रयास किया गया था।

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने नवीन पटनायक सरकार निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती बीजद सरकार के शासनकाल के दौरान बम फेंककर उनकों जान से मारने का प्रयास किया गया था। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह मुख्यमंत्री माझी ने अपने गृह जिले क्योंझर के दौरे के दौरान झुमपुरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इन बातों पर चर्चा की।

लोगों के प्रेम और भगवान जगन्नाथ ने मुझे बचा लिया : सीएम माझी

मुख्यमंत्री जी ने सभा के दौरान अपने संबोधन में कहां कि क्योंझर के मंडुआ क्षेत्र में बम विस्फोट में मेरी हत्या करने की साजिश की गई थी। लेकिन लोगों के प्यार और भगवन जगन्नाथ के आशीर्वाद मेरा बाल भी बांका नहीं हो सका। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहां कि जब मां तारिणी, मां दुर्गा, भगवान बलदेव और भगवान जगन्नाथ एक साथ मिलकर मेरी रक्षा कर रहे हैं तो मुझे किसी से डरने की जरूरत नहीं है। बता दें कि क्योंझर दौरे के दूसरे दिन माझी ने जनसभा में शामिल होने से पहले विशाल रोड शो भी किया। उस दौरान जगह-जगह पर उन्हें माला पहनकर सम्मानित किया गया।

मुझे जनता ने मुख्यमंत्री बनाया हैं - मोहन मांझी

मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने अपने पैतृक जिला का दौरा करते हुए मां तारिणी, बलदेव और भगवान जगन्नाथ के भी दर्शन किए। उन्होंने सभा के दौरान कहां कि मैं जनता ने चुना है, इसलिए मैं का मुख्यमंत्री हूं. मुझे किसी के साथ मिलने में कोई समस्या नहीं है। जरूरत पड़ने पर भुवनेश्वर आने वाले लोगों से मैं सीधे मिलूंगा। उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहां कि हम लोगों लप खुश होने का मौका मिला है इसलिए हमें जश्न मनाना चाहिए।

सीएम माझी (Mohan Charan Majhi) ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए यह भी बताया कि वह अपनी मां के साथ झुमपुरा के साप्ताहिक बाजार जाया करते थे।

मुख्यमंत्री जी ने कहां कि जैसा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान जारी घोषणापत्र में जो वादा किया गया है, उन सबको पूरा किया जाएगा। उस पत्र में प्राथमिकता खरीफ सीजन से एमएसपी के रूप में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान दिया जाना है। उन्होंने कहां कि सुभद्रा योजना में पात्र प्रत्येक महिला को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News