पाकिस्तान से जान बचाकर भागे हिन्दू परिवार:भूमाफिया को लाखों रुपए देकर खरीदी जमीन पर मकान बनायें, जोधपुर में उन्ही के घरों पर चला बुलडोजर

पाकिस्तान से जान बचाकर भागे हिन्दू परिवार:भूमाफिया को लाखों रुपए देकर खरीदी जमीन पर मकान बनायें, जोधपुर में उन्ही के घरों पर चला बुलडोजर
IMAGE CREDIT DAINIK BHASKAR
Last Updated: 27 अप्रैल 2023

राजस्थान के जोधपुर में ऐसे लोगों की बस्ती पर बुलडोजर चलाया गया है, जो जान बचाकर पाकिस्तान से आए थे। जिनके घरों पर जोधपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार (24 अप्रैल 2023) को बुलडोजर चलाया हैउनमें से ज्यादातर हिंदू हैं। प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के लिए की गई। वहीं, पीड़ित हिंदुओं का कहना है कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है।

दरअसल 24 अप्रैल को JDA (जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने जमीन पर अपना कब्जा बताते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां रह रहे विस्थापित परिवारों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान पथराव भी हुआ। यहां मौजूद महिलाएं और उनका परिवार गिड़गिड़ाता रहा कि उन्हें इस तरह से घर से बेघर न किया जाए।

तीन दिन बाद भी कॉलोनी में इन परिवारों का सामान बिखरा हुआ है। इन परिवारों का कहना है कि अचानक से टीम आई और उन्हें घर से बेघर कर दिया। हालांकि, जेडीए की ओर से दावा किया जा रहा है कि उनकी ओर से 15 दिन पहले नोटिस जारी कर दिया गया था। इस मामले में पीड़ित परिवारों की ओर से राजीव गांधी थाने में ठगी कर जमीन बेचने के तीन मामले भी दर्ज करवा गए हैं

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, जोधपुर विकास प्राधिकरण ने इस कार्रवाई को अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई बताते हुए पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों समेत करीब 200 घरों पर बुलडोजर चला दिया। वहीं, पीड़ित हिंदुओं का कहना है कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है। इसके लिए उन्होंने भू-माफिया को 70000 से लेकर 2 लाख रुपए तक दिए हैं।

अपने घरों को टूटता हुआ देखकर लोग आक्रोशित हो उठे। कथित तौर पर लोगों ने कार्रवाई करने आई टीम पर पथराव किया है। पथराव में JDA अधिकारियों व बुलडोजर के ड्राइवर को चोट लगी है। जहां ये जमीन है वह इलाका जोधपुर के गंगाणा रोड पर है। पूरा सुनसान एरिया है, छोटी-छोटी पहाड़ियों, ऊबड़-खाबड़ जमीन पर यहां प्लॉट काटे गए थे

Leave a comment