पंजाब: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली को लेकर घमासान, AAP कार्यकर्ताओं ने निकाला केंडल मार्च
चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) का अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी के एक पार्षद और चार कार्यकर्ता 24 घंटे अनशन पर बैठे रहते है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर कैंडल मार्च निकालते हुए विरोध जताया। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर चुनाव से जुड़े कई मामले का गंभीर आरोप लगाया।
गुंडागर्दी करके जीता चुनाव
Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंडीगढ़ के सह-प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते तीन अलग-अलग वीडियों जारी किए. वीडियों से स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी करके धांधली और गुंडागर्दी से चुनाव जीतती है. अहलूवालिया ने पत्रकारों को जो वीडियों दिखाया। उस वीडियों में पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) अनिल मसीहा आप और कांग्रेस को पड़े मतपत्रों के साथ छेदछाड़ करते दिखाई दिए।
चंडीगढ़ के सह-प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया ने बताया कि अनिल मसीहा ने तो केवल काम को अंजाम दिया है. असली साजिशकर्ता तो कोई और है उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
मेयर को नहीं हटाया तो जारी रहेगा अनशन
जानकारी के अनुसार पत्रकार ने बताया कि वीडियों में अनिल मसीहा संशय की स्थिति मतपत्रों के साथ छेदछाड़ करते हुए बार-बार कैमरे की तरफ देख रहे थे. जिससे यह स्पष्ट होता है कि अनिल पर लगाए आरोप सही है. भाजपा के कई मनोनीत पार्षद वहां मौजूद विभिन्न मीडिया चैनलों के कैमरामैनों को हटा रहे थे. आहलूवालिया ने कहां कि इस बार भाजपा की चोरी पकड़ी गई. अब यह बच नहीं सकते है। आम आदमी पार्टी के कारकर्ताओं ने कहां कि धांधली कर बनाया गया भाजपा का नया मेयर नहीं हटता, तो अनशन जारी रहेगा।