पंजाब के ऊपर से टला तूफ़ान का खतरा, यूपी की ओर मुड़ा तूफ़ान

पंजाब के ऊपर से टला तूफ़ान का खतरा, यूपी की ओर मुड़ा तूफ़ान
Last Updated: 19 जून 2023

बिपरजॉय तूफान ने पंजाब की तरफ आते आते अपना रास्ता बदल लिया है। पहले पंजाब के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था।  अरब सागर से उठे इस तूफान ने चारों तरफ तबाही तबाही मचा दी थी। लेकिन बिपरजॉय ने उत्तर भारत आते-आते अपने रास्ते को बदल लिया है क्योंकि भारत के उत्तरी इलाके में पंजाब आता है तो पहले इस तूफान के पंजाब में दस्तक देने की आशंकाएं थी जिसके कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी। लेकिन फिर पता लगा कि यह उत्तर भारत में प्रवेश नहीं कर पाएगा और पंजाब में अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश होने के भी आसार नहीं है जिसके कारण पंजाब शहर का तापमान बढ़ने के भी काफी ज्यादा आसार दिख रहे हैं। अब पंजाब में 24 जून को वर्षा की आशंका है जो भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण होगी।

45 किलोमीटर रह गयी हैं तूफ़ान की स्पीड

जब बिपरजॉय उत्तर भारत की और बढ़ रहा था तो उसकी रफ्तार में में कुछ कमी देखने को मिली। समुंदर से निकले इस तूफान की शुरुआत में स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा थी जिसके कारण उसने काफी तबाही मचाई थी लेकिन पंजाब की साइड बढ़ते बढ़ते इसकी स्पीड केवल 40 किलोमीटर तक रह गई और उसके बाद अब यह दूसरी मार्ग की ओर मुड़ चुका है और अब यह यूपी की तरफ झुक गया है। पंजाब में आने वाले समय में किसी भी प्रकार के तूफान की कोई आशंका नहीं है।

Leave a comment