पंजाब: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर दिखी अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़, राममय हुआ स्टेशन का माहौल

पंजाब: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर दिखी अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़, राममय हुआ स्टेशन का माहौल
Last Updated: 13 फरवरी 2024

पंजाब: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर दिखी अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़, राममय हुआ स्टेशन का माहौल 

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम जाने के लिए महानगरों में भारी संख्या में श्रद्धालु है. बुधवार सुबह सैंकड़ों की तादात में श्रद्धालु की आस्था का जनसैलाब उमड़ा। ट्रेन से अयोध्या धाम जाने के लिए लुधियाना रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। बताया है कि सुबह 7:00 बजे से लुधियाना रेलवे स्टेशन भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।

रेलवे स्टेशन पर हुआ श्रध्दालुओं का स्वागत

Subkuz.com के पत्रकार के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर श्री राम भक्त समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा स्टॉल लगाया गया. कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दरिया (कार्पेट) बिछाए गए  गई. जिसपर चढ़कर भक्त जन आस्था ट्रेन में सवार हुए और प्रभु श्री राम के दर्शन हेतु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर सभी भक्तजन जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे. जिससे रेलवे स्टेशन का वातावरण राममय हो गया।

जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे श्रध्दालुओं की आंखों में भी राम लला के दर्शनों के लिए उत्साह देखने को मिला। स्टेशन पर पहुंचे सभी यात्रियों ने एक ही स्वर में कहां कि वे बहुत खुश है कि उन्हें अयोध्या धाम जाकर राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है. बताया गया है कि अयोध्या धाम के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन की सभी सीट पूरी तरह से फूल हो चुकी थी।

 

Leave a comment