Patna University Entrance Exam: पटना युनिवेर्सिटी में फिर से 1 साल बाद प्रवेश परीक्षा का होगा नामांकन

Patna University Entrance Exam: पटना युनिवेर्सिटी में फिर से 1 साल बाद प्रवेश परीक्षा का होगा नामांकन
Last Updated: 17 मार्च 2024

Patna University UG Admission 2024: पटना यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज मे दाखिला लेने के लिेए  पटना यूनिवर्सिटी ने बच्चों के एडमिशन को लेकर  न्यू अपडेट जारी किया है जिसकी पूरी  विस्तृत जानकारी subkuz.com आपके लिए लेकर आया है।

बिहार अपडेट : पटना युनिवेर्सिटी में 1 साल बाद फिर से एडमिशन एग्जाम के आधार पर नामांकन होगा। इस बार PU (Patna University) प्रशासन की ओर से राजभवन के पास प्रस्ताव भेजा गया। वहां से अनुमति प्राप्त होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पटना यूनिवेर्सिटी में स्नातक B.A, BSC और B.COM में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर पहले से होता रहा है। लेकिन, पिछले साल 4 वर्षीय स्नातक कोर्स (यूजी कोर्स) में सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने के बाद इंटर के अंकों के आधार पर दाखिला दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया था।

18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया

मिली जानकारी के अनुसार, सत्र 2024-25 के लिए पटना यूनिवर्सिटी की नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और  20 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वहीं, स्नातकोत्तर (PG) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 8 जुलाई तक लिया जाएगा। पटना युनिवेर्सिटी में स्नातक, स्नातकोत्तर सामान्य वोकेशनल कोर्स की नामांकन प्रक्रिया अगस्त महीने में समाप्त हो जाएगी। जबकि, Re-एडमिशन भी 05 अगस्त से शुरू हो जाएगा, जो 21 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 07 अगस्त को इंडक्शन मीट का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद, फिर 8 अगस्त से रेगुलर क्लास शुरू हो जाएंगी।

स्नातक के परीक्षा फॉर्म : 18 मार्च से

स्नातक सत्र 2021-2024, 2022-2025 के 1st, 2nd और 3rd वर्ष के परीक्षा फॉर्म 18 आर्च तक भरे जाने की सुचना मिली है। कहा गया है कि सभी कॉलेजों में 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले स्टूडेंट्स को ही इस साल परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति होगी। बता दें, इसके लिए यूनिवेर्सिटी ने कॉलेजों को ही एग्जाम फॉर्म भरने का अधिकार दिया है। साथ ही एग्जाम नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि स्नातक Part -1 और 2 के लिए जनरल BC-2 अभ्यर्थियों को 700 रुपए फीस देनी होगी।   

Leave a comment
 

Latest Columbus News