महाराष्ट्र में 64 वर्षों के इतिहास में वरिष्ठ IAS सुजाता सौनिक मुख्य सचिव बनने वालीं पहली महिला बनीं हैं। बता दें कि IAS सौनिक के पति मनोज सौनिक भी इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्य सचिव पद का कर्यभार संभाल चुके हैं।
Mumbai News: महाराष्ट्र में 30 जून, रविवार को वरिष्ठ IAS अधिकारी सुजाता सौनिक ने राज्य के मुख्य सचिव का पदभार संभाला। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के 64 वर्षों के पुराने इतिहास में इस सचिव के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गईं। इसी के साथ 1987 बैच की IAS अधिकारी सुजाता सौनिक ने मुख्य सचिव (chief Secretary) के पद से सेवानिवृत्त हुए नितिन करीर का रविवार को कार्यभार संभाला।
एक वर्ष का होगा कार्यकाल
एक अधिकारी ने subkuz.com टीम को बताया कि अगले वर्ष यानि 2025 जून में सेवानिवृत्त होने से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) सौनिक का कर्यकाल एक वर्ष का होगा। इसी दौरान 30 जून,रविवार शाम को दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में करीर ने सौनिक को कार्यभार सौंपा।
सुजाता के पति भी रह चुके सचिव
दरअसल, बताया गया कि महाराष्ट्र की IAS सुजाता सौनिक के पति मनोज सौनिक भी राज्य के मुख्य सचिव के पद पर रह चुके हैं। मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने से पहले सौनिक महाराष्ट्र के गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर रह चुकी थीं।
IAS सौनिक को कई दशकों का अनुभव
मिली जानकारी के अनुसार, सुजाता सौनिक के पास सार्वजनिक नीति और शासन के क्षेत्र में 3 दशकों का अनुभव रह चुका है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, वित्त, शिक्षा, आपदा प्रबंधन और जिला, राज्य तथा संघीय स्तर के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाई है। बताया गया कि महाराष्ट्र में अनेकों स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने, भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं संयुक्त राष्ट्र के तहत अंतरराष्ट्रीय संगठनों में कार्य के रूप में तीन दशकों का अनुभव रहा है।