पंजाब में बढ़ती गैंग हिंसा पर सांसद सुखजिंदर रंधावा ने राज्य सरकार पर हमला बोला, कहा- पुलिस थानों पर धरने दे कर अधिकारियों को पायल और चूड़ियां सौंपी जाएंगी।
Punjab: रविवार को सांसद सुखजिंदर रंधावा ने पंजाब के कारोबारी अमनदीप सिंह जैंतीपुर के घर पहुंच कर उन पर हुए ग्रेनेड हमले की जानकारी ली। इस दौरान रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल
रंधावा ने कहा कि जो कारोबारी सरकार को भारी भरकम टैक्स दे रहे हैं, वे अब सुरक्षित नहीं हैं। कारोबारियों पर गोलियां चल रही हैं और ग्रेनेड हमले किए जा रहे हैं, जिसके कारण पंजाब के कारोबारी डर के मारे राज्य से बाहर अपना कारोबार ले जाने के बारे में सोचने लगे हैं।
पुलिस की निष्क्रियता पर गहरा आरोप
सांसद रंधावा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को धरने पर पायल और चूड़ियां सौंपी जाएंगी, क्योंकि पुलिस से लोगों की सुरक्षा करने की क्षमता आम आदमी पार्टी की सरकार ने छीन ली है। उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगस्टरवाद पूरी तरह से हावी हो चुका है, और पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है, ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा की उम्मीद क्या की जा सकती है।
पंजाब में बुरे हालात
रंधावा ने कहा कि पंजाब में इस समय हर तरफ बुरे हालात हैं। कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही है और उन्हें गोलियों और बमों से डराया जा रहा है। अमनदीप जैंतीपुर से पहले गैंगस्टर जग्गू भगवानपुर ने भी रंगदारी मांगी थी, और ना देने पर ग्रेनेड फेंका था।
एसएसपी बटाला और पुलिस पर आरोप
अमनदीप को धमकियां मिलने के बाद एसएसपी बटाला सहित अन्य अधिकारियों को सूचित किया गया था, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। रंधावा ने कहा कि पुलिस की लाचारी इस बात से स्पष्ट हो रही है कि पुलिस चौकियों और थानों की दीवारें ऊंची की जा रही हैं, क्योंकि पुलिस खुद अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है।
पुलिस के झूठे बयान पर सवाल
रंधावा ने पुलिस द्वारा ग्रेनेड धमाकों को नकारने और बाद में उसे आतंकवादी हमलों के रूप में दर्ज करने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से जो कहानियां बनाई जा रही हैं, उन्हें कोई भी समझ सकता है।
आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों के परिवारों को सुरक्षा दे रही है। उन्होंने डेरा बाबा नानक का उदाहरण देते हुए कहा कि एसएसपी बटाला ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के परिवार को पुलिस सुरक्षा दे रखी है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे खुद पुलिस थानों के आगे धरने पर बैठकर पुलिस को चूड़ियां और पायल देंगे, ताकि पुलिस अपनी असलियत समझ सके।
आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप
रंधावा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब को फिर से 80 वाले दशक की ओर धकेलने का आरोप लगाया, जब लोग शाम के समय सड़कों पर जाने से घबराते थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सोई हुई नजर आ रही है और गैंगस्टरों के राज में काम कर रही है।
रंधावा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब को फिर से उस दौर में धकेल दिया है, जहां लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।