Politics News: भाजपा ने सौंपी जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन के नेता की जिम्मेदारी, पीयूष गोयल ने दिया पद से इस्तीफा, पढ़ें पूरी जानकारी

Politics News: भाजपा ने सौंपी जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन के नेता की जिम्मेदारी, पीयूष गोयल ने दिया पद से इस्तीफा, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 24 जून 2024

भारतीय जनता पार्टी ने जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाने का फैसला कर लिया हैं। क्योकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया हैं।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाने की घोषणा की है। इससे पहले सदन में यह जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संभालते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर मुंबई संसदीय सीट से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा को ये दायित्व दिया गया हैं।

Subkuz.com ने बताया कि सोमवार (24 जून) से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। सदन का सबसे बड़ा नेता होने के कारण सबसे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने संसद की कार्यवाही के दौरान अध्यक्षता की।

सदन में हो सकता हैं हंगामा

जानकारी के मुताबिक 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र काफी ज्यादा हंगामेदार हो सकता है। क्योकि विपक्षी गठबंधन ने चुनाव प्रचार के दौरान कई मुद्दों पर सरकार का घेराव किया था, जिसे अब संसद में उठाकर हंगामा करने की तैयारी की है। इन मुद्दों में नीट पेपर लीक, रेल हादसे जैसे कई अहम मुद्दे शामिल किये गए हैं। बता दें कि लोकसभा का पहला संसद सत्र 3 जुलाई तक चलेगा।

Leave a comment