प्रयागराज: UPPSC RO-ARO पेपर लीक, STF करेगी मामले की जांच

प्रयागराज: UPPSC RO-ARO पेपर लीक, STF करेगी मामले की जांच
Last Updated: 14 फरवरी 2024

प्रयागराज: UPPSC RO-ARO पेपर लीक, STF करेगी मामले की जांच

समीक्षा अधिकारी (Review Officer-आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer-एआरओ) की रविवार को हुई प्री परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission-UPPSC) ने इसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी है. आयोग द्वारा जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी का भी गठन किया है. परीक्षा के लिए 58 जिलों में 2387 परीक्षा केद्र बनाए गए थे. इसमें 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, लेकिन 64 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार पहली पारी की परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर उत्तर कुंजी वायरल हो रही थी. इसके अलावा गाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी ने 'एक्स' पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में सभी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होते है, क्योंकि यहां भाजपा सरकार कमजोर हैं।

STF करेगा मामले की जांच

बताया है कि गाजीपुर का वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है. मामले को देखते हुए यूपीपीएससी ने जांच कराने का निर्णय लिया है. आयोग द्वारा परीक्षा समुचित तरीके से कराने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी. सभी जिलों में आयोग से ही पर्यवेक्षक (supervisor) भेजे गए थे. परीक्षा केंद्रों में निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए थ. इसके बावजूद पेपर लीक के आरोप लगे हैं।

जानकारी के अनुसार परीक्षा सचिव अशोक कुमार ने बताया कि पेपर लीक मामले में सभी बिंदुओं पर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) से जांच कराने का निर्णय लिया है. आयोग की आंतरिक कमेटी ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

 

Leave a comment