Rajasthan Accident News: झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत; 20 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan Accident News: झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत; 20 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
Last Updated: 07 मई 2024

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के थली गांव से एक भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बताया कि एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद वह सामने से रही मिनी बस से जाकर टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत और 20 व्यक्ति घ्याल हो गए।

झुंझुनूं: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के थली गांव में सोमवार ( मई) को एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वह मिनी बस से जाकर टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई और 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों व्यक्तियों में एक बाइक सवार, स्कॉर्पियो में सवार तीन यात्री और बस के ड्राइवर की मौत हो गई।

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

सिंघाना पुलिस थाना अधिकारी कैलाश कुमार यादव ने Subkuz.com को बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 9: 10 बजे एक बेकाबू स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और उसके बाद सामने से रही एक मिनी बस से जाकर भीड़ गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार करण कुमार, रिंकू कुमार और राहुल कुमार की मौत हो गई। राहुल कुमार हरियाणा के नारेड़ी निजामपुर का रहने वाला था और करण कुमार सेना में जवान था। तथा मध्यप्रदेश के जबलपुर में डयूटी करता था।

पुलिस ने तहकीकात के बाद बताया कि करण इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव हमीरपुर आया हुआ था। रिंकू कुमार करण का रिश्तेदार था। इस हादसे में बाइक सवार सुरेश कुमार की भी मौत हो गई। सुरेश कुमार झुंझुनूं जिले के सेफरागुवार गांव का रहने वाला था। एक अन्य मृतक का ड्राइवर हनुमान दीन्ह भी है जो झुंझुंनूं जिले के सिंघाना क्षेत्र का रहने वाला था। हादसे के समय बस में तककरीब 25 लोग सवार थे। बस और स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी ज्यादा भयंकर थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक के भी पुर्जे बिखर गए।

बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सिंंघाना अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। वहीं सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक घायलों में चार लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मृतक व्यक्तियों की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर की गई। पुलिस ने जानकारी निकालकर मृतकों और घायलों के स्वजनों को सूचित कर दिया। स्वजनों के पहुंचने के बाद बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी उन्हे सौंप दी गई।

Leave a comment