Rajasthan: राजस्थान में तेज बारिश के कारण बिगड़े हालात, एक्शन में भजनलाल सरकार, राहत कार्यों के लिए बुलाई आपदा प्रबंधन बैठक

Rajasthan: राजस्थान में तेज बारिश के कारण बिगड़े हालात, एक्शन में भजनलाल सरकार, राहत कार्यों के लिए बुलाई आपदा प्रबंधन बैठक
Last Updated: 01 अगस्त 2024

Rajasthan: राजस्थान में तेज बारिश के कारण बिगड़े हालात, एक्शन में भजनलाल सरकार, राहत कार्यों के लिए बुलाई आपदा प्रबंधन बैठक 

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में हुई भारी बारिश और जनहानि के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार एक्शन में आई है। इसके तहत आला अफसरों के साथ एक आपदा राहत पर बैठक बुलाई है। साथ ही जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन को स्थिति से निपटने के निर्देश दिए।

Bhajanlal Government: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में गुरुवार (31 जुलाई) को हुई भारी बारिश के बाद राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने विभिन्न हादसों में प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। यह निर्देश स्थानीय प्रशासन और राहत कार्यकर्ताओं को भेजे गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की जा सके। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड पर गई है।

सीएम ने आपदा राहत बैठक बुलाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुई जनहानि को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इस दौरान राज्य सरकार अभी अलर्ट मोड पर गई है। जानकारी के अनुसार सीएम भजन लाल ने आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा ने भारी वर्षा से हुई जनहानि को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश से परेशान आमजन को तुरंत सहायता प्रदान की जाए। ऐसे में बारिश को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। इस दौरान सीएम ने आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बता दें कि सीएम द्वारा आयोजित इस वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP), गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), सीएम के ACS, जल संसाधन विभाग के ACS, और जयपुर नगर निगम आयुक्त टी रविकांत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूस रहे हैं। इसके अलावा बैठक में सभी जिलों के SDM, पुलिस अधीक्षकों (SP), संभागीय आयुक्तों और नगर निकायों के अधिकारी भी शमिल हुए हैं। इस दौरान सीएम ने आमजन के राहत कार्यों में लापरवाही नहीं बरते जाने के दिशा निर्देश दिए।

जयपुर में तीन लोगों की मौत

आपको बता दें कि जयपुर में तेज बारिश के कारण हुए जलभराव की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां सीकर रोड स्थित VKI में बेसमेंट की दीवार टूटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के दुआरण मृतकों की पहचान कमल शाह पुत्र बैजनाथ उम्र 23 वर्ष, पूजा सैनी पुत्री अशोक सैनी उम्र 19 वर्ष और पूर्वी सैनी पुत्री हटवारू सैनी उम्र 6 वर्ष के रूप में हुई है। बताया गया कि उन तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। जांनकारी के अनुसार यह सभी लोग बिहार के आरा जिला के निवासी हैं।

मुआवजा देने की घोषणा: सीएम

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के वीकेआई इलाके में पानी में डूबने से हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को तत्काल वित्तीय सहायता राशि प्रदान की घोषणा की। इस दौरान मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि सर्कार के आपदा राहत कोष से और 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि सीएम सहायता कोष से देने की घोषणा की गई है। इस प्रकार, प्रत्येक मृतक के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News