सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर करणी सेना ने हमला किया। ओवैसी ने कहा, "अगर आरोपी मुस्लिम होते तो बुलडोजर चल जाता।" पुलिस की निष्क्रियता पर विपक्ष ने सवाल उठाए।
Ramji Lal Suman News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। करणी सेना का गुस्सा राणा सांगा पर दिए गए सुमन के विवादित बयान को लेकर था। हमले के दौरान पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इस घटना के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी और योगी सरकार पर सवाल उठाए।
ओवैसी का BJP पर निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि अगर यह तोड़फोड़ करने वाले मुस्लिम होते, तो योगी सरकार की प्रतिक्रिया क्या होती? उन्होंने लिखा,
"अगर ये एम (मुस्लिम) होते तो लाठीचार्ज, गोलीबारी, गिरफ्तारी, देशद्रोह का मुकदमा, बुलडोजर और शाम के न्यूज चैनलों पर इन्हें मुस्लिम राजा का एजेंट कहकर बदनाम किया जाता। लेकिन, अब कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।"
रामजी लाल सुमन का बयान
रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बयान देते हुए राणा सांगा को गद्दार कह दिया था। उन्होंने कहा था,
"भाजपा वाले कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद क्यों नहीं?"
उनके इस बयान के बाद भाजपा और हिंदू संगठनों ने भारी विरोध जताया। करणी सेना ने इस बयान को हिंदू इतिहास का अपमान बताते हुए सुमन के घर पर हमला बोल दिया।
हमले के दौरान पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
घटना के दौरान पुलिस मौके पर थी, लेकिन करणी सेना के कार्यकर्ताओं को रोकने में नाकाम रही। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बने रहे। सपा समेत कई विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक सांसद के घर पर हमला हो सकता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रह सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा?