झारखंड से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी! इंडिगो 17 से 28 फरवरी तक 180 सीटों वाली सीधी फ्लाइट शुरू करेगी, जो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। जरूरत पड़ने पर सेवा बढ़ाई जा सकती है।
Ranchi: महाकुंभ मेले के दौरान बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची से प्रयागराज के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा 17 फरवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।
इंडिगो एयरलाइंस शुरू करेगी 180 सीटों वाली फ्लाइट
इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट पर 180 सीटों वाली फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है। फ्लाइट सुबह 11:30 बजे प्रयागराज से रांची पहुंचेगी और दोपहर 12:00 बजे रांची से प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
इस विमान सेवा का संचालन सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। फ्लाइट प्रयागराज-रांची-प्रयागराज रूट पर संचालित होगी।
फ्लाइट सेवा का विस्तार संभव
अगर इस दौरान यात्रियों की संख्या अच्छी रही तो इस रूट पर विमान सेवा को स्थायी रूप से जारी रखने पर विचार किया जाएगा। वर्तमान में रांची से प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के जरिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती है। इस सीधी सेवा से यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
महाकुंभ के लिए कोडरमा से विशेष ट्रेन सेवा
जहां झारखंड में रांची से प्रयागराज के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है, वहीं, कोडरमा से भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
कोडरमा से प्रतिदिन महाकुंभ के लिए ट्रेनें
महाकुंभ के लिए कोडरमा से प्रतिदिन ट्रेन, बस और अन्य छोटे वाहनों के जरिए श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। अब तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु कुंभ स्नान कर चुके हैं।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
कोडरमा ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के नेतृत्व में कुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, प्रसाद वितरण और भक्ति कार्यक्रम का आयोजन भी प्रतिदिन किया जा रहा है।
8 फरवरी को धनबाद टूंडला एक्सप्रेस में उमड़ी भीड़
8 फरवरी को धनबाद टूंडला एक्सप्रेस (03695) से झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ के लिए रवाना हुए। धनबाद से 348, कोडरमा से 136 और पारसनाथ से 20 यात्री इस ट्रेन से प्रयागराज गए। इस ट्रेन में 7 स्लीपर कोच लगाए गए थे, जिनमें 504 बर्थ पहले ही फुल हो चुके थे।
9 फरवरी को वापस लौटेगी ट्रेन
यह ट्रेन 9 फरवरी को टूंडला से शाम 4:20 बजे खुली और बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 12 बजे धनबाद पहुंचेगी। जनरल बोगी में भी भारी संख्या में श्रद्धालु कुंभ के लिए रवाना हुए हैं।
महाकुंभ के लिए बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
महाकुंभ को लेकर झारखंड और कोडरमा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। सीधी विमान और ट्रेन सेवा से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी और वे आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे।