RPSC अध्यक्ष बनने की कोशिश में 'फर्जी' प्रचारक ने RAS के लेटर पैड पर सीएम को लिखा पत्र, तुरंत गिरफ्तार

RPSC अध्यक्ष बनने की कोशिश में 'फर्जी' प्रचारक ने RAS के लेटर पैड पर सीएम को लिखा पत्र, तुरंत गिरफ्तार
Last Updated: 02 नवंबर 2024

आरोपी के कब्जे से पुलिस को संघ के कई फर्जी और कूट रचित दस्तावेज मिले हैं, जिनका उपयोग करते हुए उसने खुद को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा। इस पत्र की एक कॉपी प्रधानमंत्री को भी भेजी गई थी। जानिए, इसके बाद कैसे हुआ खुलासा...

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष बनने के लिए आरोपी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक फर्जी प्रचारक और विचारक बनकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा, लेकिन यह योजना उसे भारी पड़ गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यालय के निर्देश पर इस फर्जी आरएसएस नेता को गिरफ्तार किया गया है।

CM को लिखा था झूठा पत्र

सीएमओ की शिकायत पर जयपुर पुलिस ने आरएसएस के 'फर्जी' विचारक कुशल चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कई कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए, जिनका इस्तेमाल करके उसने खुद को आरपीएससी का अध्यक्ष घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, जिसकी कॉपी प्रधानमंत्री को भी भेजी थी।

जयपुर वेस्ट के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुशल चौधरी ने खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचारक बताया था। विजय सिंह नामक शिकायतकर्ता की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। जांच में पता चला कि उसने आरएसएस के लेटर पैड पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर मुख्यमंत्री को पत्र जारी किया और प्रधानमंत्री को भी प्रतिलिपि भेजी।

कुशल चौधरी का असली संघ से कोई संबंध नहीं

यही नहीं, असम निशक्त जन आयोग ने गुवाहाटी में आयुक्त की नियुक्ति के लिए असम के मुख्यमंत्री को आर.एस.एस. के फर्जी और कूटरचित पत्र भेज दिए। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी कुशल चौधरी आर.एस.एस. के किसी भी पद पर नहीं है और ही वह संघ की किसी शाखा से जुड़ा हुआ है।

फिर भी, दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार का लाभ उठाने के लिए उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्वयं को लाभ पहुंचाने की मंशा से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का राष्ट्रीय विचारक बताने का प्रयास किया।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News