Sagar Road Accident News: टैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, दवा लेने जा रहे थे दोनों

Sagar Road Accident News: टैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, दवा लेने जा रहे थे दोनों
Last Updated: 06 अप्रैल 2024

पुलिस की जानकारी के अनुसार ग्राम डाबरी राहतगढ़ के रहने वाले बाइक सवार दो नौजवान दवाई लेने के लिए आए थे, इसी दौरान एक टैक्टर से भिड़ंत होने से  हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश: सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में डाबरी गांव के रहने वाले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा मढ़ा मंदिर के सामने चौराहे पर हुआ है, जहां तेज रफ्तार से रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौका वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी हैं।

दवाई लेने आए थे दोनों युवक

पुलिस अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि बाइक नंबर एमपी 15 एनएफ 5575 (MP 15 NF 5575) की एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार सोनु कुमार पटेल पिता मंशाराम पटेल (27 वर्ष) और बलराम पटेल पिता हीरालाल पटेल (50 वर्ष) दोनों गांव से भोपाल तिराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से रहे ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी रफ्तार की चपेट में ले लिया।

बताया कि टक्कर बहुत भयंकर थी, जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस में आसपास   के लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्ट मार्टम करवाकर दोनों की बॉडी परिजनों को सौंप दी। पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली की दोनों युवक डाबरी गांव से बाइक पर सवार होकर राहतगढ़ दवाई लेने के लिए आए थे और उसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने FIR दर्ज करके मामले की तहकीकात शुरू कर दी हैं।

Leave a comment