Share Market Fraud News: एक छोटी सी गलती और गंवा बैठी सात करोड़, ज्यादा के लालच में लुटा दी मां-बाप की जीवन पूंजी और फिर...

Share Market Fraud News: एक छोटी सी गलती और गंवा बैठी सात करोड़, ज्यादा के लालच में लुटा दी मां-बाप की जीवन पूंजी और फिर...
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

देश में आजकल साइबर क्राइम इस कदर बढ़ गया है कि आये दिन लोग इसके शिकार हो रहे है. लोग ज्यादा पैसे के लालच में आकर फ्रॉड का शिकार बन जाते है. ऐसी ही एक पीड़ादायक वारदात फरीदाबाद की रहने वाली एक युवती के साथ हुई, जिसने शेयर बाजार में अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर अपना ही नुकसान कर लिया।

फरीदाबाद: वर्तमान समय में ज्यादा पैसा बनाने के चकर में लोग अपनी जीवन पूंजी शेयर बाजार में लगाते है, और ज्यादा और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इस क्षेत्र में कमाई के साथ साइबर अपराधी भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। यह अपराधी ऐसे लोगों को अपना टारगेट बनाते हैं, जिन्हे इन सब के बारे में अधूरी जानकारी होती  हैं. अपराधी लोगों को अपने चंगुल में इस तरीके से फसाते है की उन्हें कुछ पता ही नहीं चलता और अपनी जीवनभर की कमाई को गंवा देते हैं। ऐसी ही एक घटना फरीदाबाद की रहने वाली एक युवती के साथ घटित हुई, उसने फ्रॉड के जाल में फंसकर 7 करोड़ 58 लाख 75 हजार रूपये गंवा दिए।

पिता के साथ करती थी काम

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर-15 में रहने वाली प्रियांशी शर्मा अपने पिता के साथ ऑफिस में काम करती है। प्रियांशी पिछले 2-3 साल से शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छा कमाई कर रही थी। बताया की इस साल की शुरुआत में 4 जनवरी को प्रियांशी शर्मा के फेसबुक अकाउंट पर एक शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित लिंक आया. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप  कर दिया गया।

अपने साथ मां-बाप की कमाई भी गंवाई

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ने के बाद ग्रुप में शामिल कुछ फर्जी लोग बार-बार मैसेज करके बताते कि अभी निवेश करने पर बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है। प्रियांशी मेसेज को पढ़कर लालच के मारे उनकी बातों में आ गई और उसने अपने ही नहीं माता-पिता के खाते में जमा राशि भी निवेश कर दी। उसने लालच में आकर कुल 7 करोड़ 58 लाख 75 हजार रुपए आरोपितों (साइबर ठगों) को ट्रांसफर कर दिए। जब उसे एहसास हुआ की उसके साथ ठगी हुई है, उसने तुरंत पुलिस थाने में जाकर इस घटना की जानकारी दी। अब पुलिस जानकारी के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही हैं।

ऐसे मामलों में बरते सावधानी

* मोबाइल में आने वाली किसी भी अनवैरिफाइड लिंक पर भूलसे भी क्लिक न करें।

* किसी भी फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़ना चाहिए, वरना नुकसानदायक हो सकता हैं।

* मोबाइल या अखबार में दिखाई गई किसी भी टिप को फॉलो न करें।

Leave a comment
 

Latest Columbus News