सीकर: जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, विभिन्न विभागों के लंबित मामले एवं प्रमुख योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर की चर्चा

 सीकर: जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, विभिन्न विभागों के लंबित मामले एवं प्रमुख योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर की चर्चा
subkuz.com
Last Updated: 04 फरवरी 2024

 सीकर: जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, विभिन्न विभागों के लंबित मामले एवं प्रमुख योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर की चर्चा 

सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा भवन में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों (pending cases), फ्लैगशिप (flagship) योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर चौधरी ने बिजली विभाग, नगर परिषद, कृषि एवं पशुपालन विभाग, आईसीडीएस (ICDS), सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी (PHED), परिवहन विभाग  सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की जानकारी ली और अधिकारियों को 60 दिन से अधिक लंबित मामलो (pending cases) को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के आदेश दिए। subkuz.com की टीम भी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मौजूद रही।

बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने कृषि विभाग को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में किसान क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में प्रगति बढ़ाने, अग्रणी जिला प्रबंधक (district manager) को मेरी कहानी, मेरी जुबानी में लाभार्थियों के नाम, मोबाईल नम्बर का डेटा एक टीम गठित कर पोर्टल पर Upload कराने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियन्ता  (superintending engineer) को दांतारामगढ़ क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निवारण के लिए कंटीजेन्सी प्लान (contingency plan) तैयार करते हुए टेंकरों से कितने गांवों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है पेयजल के लिए स्वीकृत कार्यों की पूर्णता की विस्तृत जानकारी भिजवाने के निर्देश दिये ताकि वस्तुस्थिति के बारे में सांसद, विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी भिजवाई जा सके।

जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारीयों को दियें निर्देश

जिला कलेक्टर चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 12 फरवरी को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर और निगरानी समिति की होने वाली बैठक की अनुपालना रिपोर्ट भिजवाने के साथ संबंधित विभागों को स्टार मार्क कर भिजवाई जाने वाले प्रकरणों में तत्काल निस्तारण करने, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार पेंशन योजना में शत-प्रतिशत सत्यापन करवाने, अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेट को सौभाग्य योजना में आवेदकों के कनेक्शन करने के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की वे साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने विभाग की प्रगति, अनुपालना रिपोर्ट के साथ स्वयं को उपस्थित होना होगाबैठक में इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल सहित विधुत, पेयजल, पीडब्ल्यूडी (PWD) संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a comment