दिल्ली में जो CLC नहर पेयजल की सप्लाई किया करती थी वह नहर बीती रात हरियाणा के सोनीपत के ही एक गावं बड़वासनी के पास से वह नहर टूट गयी। नहर के पास जो भी खेत है वो सभी पानी से लबालब भर गए और जो भी फसल खेत में खड़ी हुई थी वो सारी की सारी तहस नहस हो गयी | यदि इस समस्या को जल्दी से जल्दी ठीक नहीं किया तो दिल्ली के पेयजल की आपूर्ति की एक बहुत ही बड़ी समस्या देखने को मिल सकती हैं |
नहर विभाग की पूरी टीम मौके पर कार्यवाही करने पहुंची हैं लेकिन अभी तक भी नहर से लगातार पानी निकल रहा हैं | आसपास में जिन लोगो ने अपने घर खेतो में बनाये हुए थे उनके घरो में पानी भरने लग गया हैं और सोनीपत बाईपास को भी वाहनों के आवागमन के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया हैं | विभाग ने लोगो को आश्वासन दिया है की वह जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान करेंगे |