हरियाणा में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर गुरुग्राम के एक डाक्टर को था लिया। ठगो ने डॉक्टर से 1.35 करोड़ रूपये की ठगी की। पीड़ित केंद्रीय विहार निवासी डॉक्टर पुनीत कुमार सरदाना की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. डॉक्टर ने बताया कि पांच जनवरी को इंटरनेट मीडिया पर एक विज्ञापन देखाकर ठग का शिकार हो गए।
WhatsApp पर लिंक भेजकर डाउनलोड कराया एप
Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए डॉक्टर पुनीत कुमार सरदाना ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देखने के बाद उन्हें संपर्क किया। उन्होंने बताय कि स्टॉक और आईपीओ के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर लाभ कमा सकते है. इसके बाद आरोपितों ने वॉट्सएप पर एक लिंक भेज दिया और मोबाइल में शेयर खरीदने वाला एप डाउनलोड करवा दिया। उसके बाद ठगों ने शेयर खरीदने के लिए कहा था। बताया कि मेने शुरुआत में 50000 जमा कर शेयर खरीदे। उसके बाद 16 जनवरी को आरोपितों ने मुझे आईपीओ में शामिल होने के लिए बोला था। इसके बाद मुझे खाते में लाभ के तीन करोड़ 20 लाख रुपए दिखाई देने लगे थे।
थोड़े-थोड़े करके ठगे 1.35 करोड़ रूपये
बताया कि जब अकाउंट से रूपये निकालने की कोशिश की तो नहीं निकले। उन्होंने रुपए निकालने के लिए सिक्योरिटी मनी जमा कराने के नाम पर रुपए जमा कराए लिए। थोड़े-थोड़े करके उनसे एक करोड़ 35 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद भी रुपए नहीं निकले तो उसे धोखादड़ी का आभास हुआ और जब आरोपियों के मोबाइल पर संपर्क किया तो स्विच ऑफ आ रहा था. साइबर पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी हैं।
ऐसा ही मामला फरीदाबाद के एनआईटी साइबर थाने में भी दर्ज हुआ है. शिकायत में बताया कि स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कराने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी हुई है. डबुआ कॉलोनी में रहने वाले अमित कुमार स्वामी ने शिकायत में बताया कि मोबाइल पर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कराने को लेकर मैसेज आया जिसमें 10 से 15 दिन में पैसे डबल करने की बात लिखी हुई थी।