कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन का सफर 17 फरवरी को पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद शुरू होगा। बुकिंग, किराया, स्टॉपेज और अन्य ट्रेनों की जानकारी जानें।
Train to Kashmir: 17 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के साथ ही कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन का सफर शुरू होने की पूरी संभावना है। पीएम मोदी श्रीनगर तक इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं, जिसके बाद यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। कश्मीर तक वंदे भारत के संचालन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और यह ट्रेन जम्मू से श्रीनगर तक का सफर सुगम बनाएगी।
वंदे भारत ट्रेन का रूट और स्टॉपेज
वंदे भारत ट्रेन का रूट कटड़ा से श्रीनगर तक होगा। यह ट्रेन जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा के समय को काफी कम करेगी। यात्रा में सुविधा का ध्यान रखते हुए इसमें आरामदायक सीटें और तेज़ गति होगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज में दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) और अन्य प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे। इसके अलावा कटड़ा से श्रीनगर के बीच रियासी, बनिहाल, कांजीगुंड, अनंतनाग, अवंतीपोरा स्टॉपेज होंगे।
वंदे भारत ट्रेन का किराया
वंदे भारत ट्रेन के किराए का अनुमान 1500 रुपये से 2500 रुपये तक हो सकता है, हालांकि इस बारे में आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
एसी चेयर कार: 1500 से 1600 रुपये
एक्जीक्यूटिव चेयर कार: 2200 से 2500 रुपये
वंदे भारत और एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग
कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय पहले ही रेलवे द्वारा घोषित किया जा चुका है। वंदे भारत ट्रेन कटड़ा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह श्रीनगर से सुबह 8:55 बजे चलेगी और 12:05 बजे कटड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा दो मेल एक्सप्रेस भी चलेंगी, जिनकी टाइमिंग निम्नलिखित होगी-
मेल एक्सप्रेस सुबह 9:50 बजे कटड़ा से चलेगी और 1:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
दूसरी मेल एक्सप्रेस दोपहर 3:00 बजे कटड़ा से चलेगी और 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
वापसी के समय
श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे चलेगी और 12:05 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
वंदे भारत श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और 3:55 बजे कटड़ा पहुंचेगी।