Ranchi Road Accident News: ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत; कई लोग घायल

Ranchi Road Accident News: ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत; कई लोग घायल
Last Updated: 13 मार्च 2024

Ranchi Road Accident News: ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत; कई लोग घायल 

झारखण्ड, रांची: राजधानी रांची में रविवार (१० मार्च) को खूंटी मेन रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक हाईवा (ट्रक) और बस के बीच जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार कई लोगों के घायल होने की सुचना मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार के कारण आपस में टकरा गए।

Subkuz.com को घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालू लदा ट्रक नामकुम की तरफ जा रहा था। हादसे की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को गंभीर स्थिति में राज हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने जांच के बाद दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। बस पटना से चाईबासा जा रही थी।

स्थानीय लोगों ने दी घटना की जानकारी

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि ओवर ब्रिज के नीचे रांची-खूंटी मुख्य सड़क पर दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार के चलते आपस में टकरा गई। यह घटना करीब सुबह 5-6 बजे की है. सुचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को JCB की सहायता से सड़क से किनारे कर आवागमन सुचारु बनाया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रिज के नीचे दोनों वाहनों की टक्कर होने के दौरान बहुत जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए है. लोगों ने देखा कि दोनों गाड़ियां आपस में टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं।

Leave a comment