UP Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच में सड़क हादसों में छह की मौत, एक ही परिवार के चार लोग शामिल

🎧 Listen in Audio
0:00

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अलग-अलग सड़क हादसों में सेना के जवान समेत छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। 11 लोग घायल हुए हैं।

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में सेना के जवान समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं, और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह हादसे कैसरगंज, चित्तौरा नगर कोतवाली और महसी क्षेत्रों में हुए।

कैसरगंज में हुआ भीषण सड़क हादसा

कैसरगंज के मटेरा इलाके के चरसंडामाफी निवासी अबरार, जो भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स का जवान था, अपनी पत्नी रुकैया, पिता गुलाम हजरत, माता फातिमा उर्फ कुतबुन और एक माह की नवजात बेटी हानिया के साथ लखनऊ इलाज के लिए कार से जा रहा था। उनकी कार को लखनऊ हाईवे स्थित कैसरगंज इलाके के करीम बेहड़ के पास सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, और अबरार, उसके पिता, मां, पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कार में फंसी रुकैया को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।

चित्तौरा में मूंगफली बेचने वाले की मौत

चिताौरा के दरगाह इलाके के डीहा तारा नगर निवासी मोनू मूंगफली बेचने का काम करता था। सोमवार रात वह घर लौट रहा था, तभी बहराइच-बलरामपुर हाईवे पर डीहा के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में मोनू की दर्दनाक मौत हो गई।

महसी में ट्रक ने बोलेरो और ई-रिक्शा को रौंदा

महसी के हरदी इलाके में मंगलवार सुबह सीतापुर से बहराइच जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे हाई टेंशन लाइन के खंभे को तोड़ते हुए बोलेरो और ई-रिक्शा को रौंद दिया। इस हादसे में खैरी घाट थाना के ललुही पथार गांव निवासी कल्लन, साबित अली, करीमा और फखरपुर के मोहई गांव निवासी इश्तियाक अली घायल हो गए। इसके अलावा बौंडी के घूर देवी गांव निवासी बोलेरो चालक सलमान भी घायल हुआ।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी रमपुरवा भेजा।

11 लोग घायल, उपचार के लिए भेजे गए अस्पताल

सभी हादसों में कुल 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और चिकित्सकों ने कुछ को लखनऊ रेफर किया है। ये सड़क दुर्घटनाएं जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुईं, जो क्षेत्र में एक गंभीर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।

Leave a comment