बस्ती के गोटवा गांव के पास गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड से आ रही कार तेज रफ्तार में थी।
UP Accident: सोमवार सुबह बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा गांव के पास गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
तेज रफ्तार में ट्रक से टकराई कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार उत्तराखंड से आ रही थी और गोरखपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हेक्सा कार के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य में जुट गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया
स्थानीय लोगों ने रॉड की मदद से कार को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए क्रेन मंगवाई और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया।
कैसे हुआ हादसा?
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि कार में सवार सभी यात्री गुजरात के अहमदाबाद से गोरखपुर लौट रहे थे। हाईवे पर ट्रक ने अचानक लेन बदल दी और सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हाईवे पर डिवाइडर नहीं होने के कारण हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों में शामिल हैं:
विश्वजीत
प्रेमचंद्र
शकील
शिवराज
बहोरन
वहीं, हादसे में घायल तीन लोगों की पहचान इस प्रकार है
छांगूर यादव (पुत्र उमा यादव, इजरायली, थाना कटया, जिला गोपालगंज)
भुआल (पुत्र शंभू प्रसाद, काजीडीह महुवा, थाना विजईपुर, जिला गोपालगंज, बिहार)
अनिरुद्ध (पुत्र सूर्यनाथ, तरकुलही जसोपुर, थाना खोराबार, गोरखपुर)