Columbus

UP Accident: मथुरा में सड़क हादसा, काम करने वाले श्रमिकों को पिकअप वैन ने कुचला, चार लोगों की मौत

UP Accident: मथुरा में सड़क हादसा, काम करने वाले श्रमिकों को पिकअप वैन ने कुचला, चार लोगों की मौत
अंतिम अपडेट: 17-10-2024

मथुरा में एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें एक अनियंत्रित पिकअप ट्रक बिजली के पोल से टकरा गई। जब पिकअप पीछे की ओर जा रही थी, तब उसने गाड़ी से उतर रहे लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो बच्चियों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं, चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कोसी-शेरगढ़ रोड पर गांव सात विस्वा नगरिया के निकट हुआ।

Mathura: जब ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इस टकराव के कारण बिजली के तार टूटकर गिरने लगे, जिससे कुछ मजदूर जान बचाने के लिए पिकअप से उतर गए। हालांकि, चालक ने पिकअप को बैक करते समय कुछ मजदूरों को कुचल दिया। इस भयावह दुर्घटना में दो बच्चियों सहित दो महिला मजदूरों की जान चली गई। जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के थे सभी श्रमिक

बिहार के हेट विद्या हीचापुर थाना कोंच, जिला गया के निवासी श्रमिक ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए ट्रेन से अलीगढ़ आए थे। अलीगढ़ से पिकअप में सवार होकर होडल जाने के दौरान, कोसी-शेरगढ़ रोड पर गांव सात विस्वा नगरिया के पास पिकअप एक बिजली के पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना के कारण बिजली का तार टूट गया।

जान बचाने के लिए पिकअप में बैठे मजदूर नीचे कूदने लगे। तभी चालक ने गाड़ी पीछे हटा दी। हादसे में गौरी देवी, बच्ची कोमल, कुंती देवी, और बच्ची प्रियंका की मौके पर मृत्यु हो गई है। जबकि काजल, कुमारी जीरा, कुमारी माना, और गगन कुमार घायल हो गए हैं।

दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा

बंसीवट दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ने बाइक से टकराने के बाद एक ट्रक में घुसकर एक बड़ा हादसा टाल दिया। इस दुर्घटना से पहले, ट्रक चालक ने समय रहते ब्रेक लगाकर सूझबूझ दिखाई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना में बाइक और टेंपो सवार छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है।

मेरठ, मुजफ्फरपुर और सहारनपुर से करीब चार दर्जन श्रद्धालुओं का एक दल ब्रज दर्शन के लिए आया हुआ है। ये सभी वृंदावन की एक धर्मशाला में ठहरे हुए हैं। बुधवार को, सभी श्रद्धालु पांच टेंपो में सवार होकर मांट में बंसीवट दर्शन के लिए जा रहे थे। दोपहर तीन बजे, जब वे फायर स्टेशन के पास पहुंचे, तभी एक टेंपो सामने से आ रही बाइक से टकरा गया और ट्रक में जा घुसा।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने बाइक से टक्कर देखने के बाद ब्रेक लगा दिए। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में टेंपो में सवार मुजफ्फरपुर निवासी सुमन, सहारनपुर की सुमित्रा, और मेरठ की कुमकुम के साथ बाइक सवार जीवन सिंह, उनकी बेटी प्रीति और धेवता चिराग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मांट सीएचसी में भर्ती कराया है। चिकित्सा अधिकारी डा. अमित अग्रवाल ने सुमन की स्थिति गंभीर बताई है।

Leave a comment