उत्तर प्रदश लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने टिकट की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर का भ्रमण करने आए हुए है. मंदिर में रात्रि विश्राम के दौरान पार्टी कारकर्ताओं की मौजूदगी से गहमागहमी बढ़ गई. बताया कि चुनाव टिकट मिलने के बाद गोरखपुर के सांसद रवि किशन, बासगांव के सांसद कमलेश कुमार पासवान और कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे अपने समर्थकों के साथ गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी से मिलने पहुंचे। गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने के बाद तीनों सांसदों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चरण (पैर) छूकर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया।
योगी के मार्गदर्शक में जीत पक्की- रवि किशन
Subkuz.com के पत्रकार को पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों सांसदों को जीत का आशीर्वाद देते हुए फिर से टिकट मिलने की बधाई भी दी. इस दौरान महापौर डा. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव भी तीनों सांसद के साथ योगी जी मिले। बताया कि योगी जी ने चुनाव को बेहतर तरीके से लड़ने के लिए उन्हें मार्गदर्शन भी दिया।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहां कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर जिला विकास के पैमाने पर पूरे देश में मिशाल (नजीर) पेश कर रहा है. बताया कि गोरखपुर में निवेश, रोजगार और अच्छी शिक्षा सम्पूर्ण तरीके से व्यवस्था की गई है. सरकार द्वारा सुरक्षा के लिए ऐसा माहौल बनाया गया है कि हर घर की बहन-बेटीयां मुख्यमंत्री योगी जी को तह दिल से धन्यवाद देती हैं।
समारोह के दौरान उपस्थित महानुभव
जानकारी के अनुसार समारोह के अवसर पर महापौर डा. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक विपिन सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ला, एमएलसी (Member of the Legislative Assembly) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता आदि प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।