उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट: मौसम के बदले मिजाज, लखनऊ सहित पांच दर्जन जेलों में तेज हवा के साथ ओले और बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट: मौसम के बदले मिजाज, लखनऊ सहित पांच दर्जन जेलों में तेज हवा के साथ ओले और बारिश के आसार
Last Updated: 04 मार्च 2024

उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट: मौसम के बदले मिजाज, लखनऊ सहित पांच दर्जन जेलों में तेज हवा के साथ ओले और बारिश के आसार 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ प्रदेश के लगभग (पांच दर्जन से अधिक) जिलों में रविवार (3 मार्च) को तेज हवाओं और बिजली की कड़क के साथ हल्की से मध्यम (मीडियम) दर्जे की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इन जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि और बिजली कड़कने (वज्रपात) की भी संभावना (पूर्वानुमान) है. बताया कि सोमवार से आसमान बिल्कुल साफ हो जाएगा और तेज धूप निकलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। किसानों की फसलों के लिए यह बारिश आफत (मुसीबत) बनकर आई हैं।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि राजधानी लखनऊ सहित आसपास के लगभग जिलों में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला शुरू (Start) हो सकता है. बताया कि जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलरामपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, अमेठी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती हैं।

बारिश बनी फसलों के लिए मुसीबत

जानकरी के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में शुक्रवार देर रात चला बारिश का सिलसिला शनिवार को भी रुक-रुक कर चल रहा था। बारिश के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई. जिन किसानों ने अगेती गेहूं की बोआई की थी, वह बारिश और आंधी के कर खराब हो गई। किसानों ने बताया कि आलू की खुदाई शुरू कर दी थी, लेकिन खेतों में बारिश का पानी भरने से खुदाई का काम प्रभावित हो गया।

जानकारी के अनुसार बख्शी तालाब के चंद्रभान गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य विशेषज्ञ डा. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चना, मसूर और अरहर दाल की फसल भी बारिश से प्रभावित होगी, क्योंकि इस समय इन फसलों को बहुत ज्यादा तापक्रम की जरुरत होती है. मलिहाबाद के किसान राम आसरे ने बताया कि टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्च, बींस, गोभी, खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूजा और पत्तागोभी आदि फसलों पर भी बारिश का असर देखने को मिलेगा।   गेहूं की फसल पूरी तरह गिर गई है, यदि एक दो दिन में तेज धूप नहीं निकली तो फसल पूरी तरह बेकार हो जाएगी।

 

 

 

Leave a comment