Columbus

UP News: शाहजहांपुर में पारिवारिक त्रासदी, चार बच्चों की हत्या के बाद पिता ने दी जान

🎧 Listen in Audio
0:00

शाहजहांपुर में पिता ने चार बच्चों की गला काटकर हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। मानसिक तनाव में था आरोपी, पुलिस जांच में जुटी, पत्नी के बयान का इंतजार।

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने अपने चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

पिता ने बांका से काटी बच्चों की गर्दन

घटना में शामिल शख्स की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है। उसने अपने चार बच्चों—कृति (12), सृष्टि (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5) की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल पर खून से सना बांका भी मिला है, जिससे बच्चों की हत्या की गई थी।

पत्नी के मायके जाने के बाद दिया वारदात को अंजाम

परिवार के अनुसार, राजीव की पत्नी क्रांति घटना से एक दिन पहले ही अपने मायके बरेली के फतेहगंज पूर्वी स्थित करौली गांव गई थी। राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि वे भी खेत में गन्ने की बुवाई कराने गए थे। जब वे सुबह लगभग आठ बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला, तो वे दीवार फांदकर अंदर पहुंचे और यह भयावह दृश्य देखा।

मानसिक तनाव में था राजीव

पृथ्वीराज ने बताया कि दो साल पहले राजीव के सिर में गंभीर चोट लगी थी। तब से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। परिवार को आशंका है कि इसी मानसिक तनाव की वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया होगा।

पुलिस को आत्महत्या की आशंका

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए यह साफ लग रहा है कि राजीव ने ही पहले अपने बच्चों की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस मृतक की पत्नी के आने का इंतजार कर रही है, ताकि उससे पूछताछ कर मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। फिलहाल, गांव में मातम पसरा हुआ है और पुलिस जांच जारी है।

Leave a comment