UP Politics News: प्रो. रामगोपाल यादव का भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार, करहल सीट पर सपा प्रत्याशी ने सार्वजनिक रूप से नाम किया घोषित

UP Politics News: प्रो. रामगोपाल यादव का  भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार, करहल सीट पर सपा प्रत्याशी ने सार्वजनिक रूप से नाम किया घोषित
Last Updated: 7 घंटा पहले

करहल विधानसभा के सपा प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी की ओर से तेजप्रताप सिंह तेजू को प्रत्याशी घोषित करने की जानकारी दी। सोमवार को कस्बा करहल में आयोजित सपा के दिवाकर समाज सम्मेलन में प्रो. रामगोपाल ने इस बात की सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहा कि इस बार तेजप्रताप को भारी मतों से विजयी बनाएं।

Karhal: करहल में आयोजित दिवाकर समाज सम्मेलन में सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो बुलडोजर चलाने वाले अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा। प्रो. रामगोपाल यादव ने करहल के उपचुनाव में तेजप्रताप यादव को प्रत्याशी के रूप में घोषित करते हुए कहा कि सभी को मिलकर उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

भजपा सरकार पर लगे आरोप

भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के घरों और संस्थानों पर बिना अदालत की अनुमति के बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हमारे लोगों पर झूठे मुकदमे डालकर उन्हें जेल में डाल रहे हैं। इन अधिकारियों की एक सूची बनाई जा रही है।

Leave a comment