Uttar Pradesh Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, 18 लोगों की हुई मौत, पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मु ने दुःख जताते हुए मुआवजे का किया एलान

Uttar Pradesh Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, 18 लोगों की हुई मौत, पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मु ने दुःख जताते हुए मुआवजे का किया एलान
Last Updated: 30 नवंबर -0001

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार तड़के 5:28 बजे भयंकर सड़क हादसा हो गया। स्लीपर बस अनिंत्रित होकर आगे चल रहे दूध टैंकर से जा टकराई। इस हादसे में एक बच्चे सहित 18 लोगों की मौके पर हो मौत हो गई। जबकि 19 लोग गुरी तरह से जख्मी हो गए।

लखनऊ: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार (१० जुलाई) तड़के 5:28 बजे एक भयंकर हादसा हो गया। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास एक स्लीपर बस अनिंत्रित होकर आगे चल रहे दूध से भरे हुए टैंकर मेंजाकर घुस गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की जान चली गई, जबकि 19 से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे की घटना मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। प्रधानमंत्री ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि के साथ निशुल्क इलाज का एलान किया।

स्थानीय लोगों में Subkuz.com से बात करते हुए बताया कि हादसे के बाद बस में बैठे सभी लोगों की चीख-पुकार निकलने लग गई। यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी लोगों को बाहर निकला।

बिहार से दिल्ली जा रही बस में सवार थे मजदुर

सीओ अरविंद कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि बस बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी. बस में अधिकतर मजदूर लोग सवार थे। उस समय बस में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे, बता दें कि शायद चालक को उस दौरान झपकी गई होगी और यह हादसा हो गया। पुलिस बस में सवार मरने वाले लोगों घायलों के नाम पते की जानकारी जुटाने में लागी हुई है. सभी लोगों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया। एसडीएम नम्रता देवी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात के आदेश दिए फिर सीएचसी में घायलों से जानकारी लेने और डॉक्टरों को अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए।

दो मृतकों की हो पाई शिनाख्त

अधकारी ने बताया की हादसे में मरने वाले 18 लोगों में से  केवल दो व्यक्तियों की शिनाख्त हो पाई हैं. जिनमे 27 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र श्री लाखन लाल ब्लॉक रोड नगर पंचायत शिवहर बिहार का रहने वाला है वहीं  दूसरा 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित पुत्र श्री कमेश्वर लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया शिवहर बिहार का ही रहने वाला हैं. पुलिस अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।

हादसे में ये लोग हुए घायल

1. दिलशाद खत्री निवासी मोदीपुरम, मेरठ

2. साहिल खोकर निवासी मोदीपुरम, मेरठ

3. फुममामन कुमार निवासी नबी करीम, दिल्ली

4. सलीम खत्री निवासी पिसारा कोठी मोतीहारी, बिहार

5. चांदनी देवी निवासी अदनपुरा, दिल्ली

6. शबाना खोकर निवासी अजनपुरा, दिल्ली

7. सनामा देवी निवासी अजनपुरा, दिल्ली

8. मोहम्मद सद्दाम अली निवासी शिवहर, बिहार

9. रजनीश कुमार सैनी निवासी जहांगीरपुर शिवहर, बिहार

10. राज कुमार प्रसाद निवासी सीतामढ़ी, बिहार

11.बाबू लाल दास निवासी हिरोता शिवहर, बिहार

12. रामप्रवेश कुमार शर्मा निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार

13. भारत भूषण सिंह निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार

14. मोहम्मद शकील खोकर निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

15. तौफीक खत्री निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

16. मुन्नी देवी खातून निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

17. उरसेद खान निवासी चांदनी चौक काजी हाउस, दिल्ली

18. नीतू सिंह निवासी मनहरा शिवहर, बिहार

19.  संतोष कुमार शर्मा निवासी पिपराही शिवहर, बिहार

 

 

 

 

Leave a comment