उत्तर प्रदेश न्यूज़ : यूपी के राशन कार्डधारकों को घटतौली से मिलेगी राहत, राशन पूरा नहीं होने पर मशीन कर देगी अंगूठा रिजेक्ट

उत्तर प्रदेश न्यूज़ : यूपी के राशन कार्डधारकों को घटतौली से मिलेगी राहत, राशन पूरा नहीं होने पर मशीन कर देगी अंगूठा रिजेक्ट
subkuz.com
Last Updated: 11 फरवरी 2024

उत्तर प्रदेश न्यूज़ : यूपी के राशन कार्डधारकों को घटतौली से मिलेगी राहत, राशन पूरा नहीं होने पर मशीन कर देगी अंगूठा रिजेक्ट 

यूपी सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा फैसला लिया है जिसमें राशन की कमी से राहत मिलने वाली है। कोटेदारों के राशन तौल कांटों को -पॉश मशीन से जोड़ने की घोषणा की गई। बताया गया कि अगर राशन पूरा नहीं होगा तो मशीन अंगूठे को रिजेक्ट कर देगी। जिले के 1200 से अधिक राशन दुकानों पर -पॉश मशीनों और वेट मशीनों को कनेक्ट करने का पूरा काम किया जा रहा है।

सरकार द्वारा -पॉश मशीन लॉन्च

Subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, दशकों से राशन कोटेदारों की सबसे बड़ी शिकायत राशन में कमी को लेकर पूर्ति विभाग में मिल रही है। कोरोना समय में मुफ्त राशन मिलने की शुरुआत हुई तो कोटेदारों ने घटतौली में बढ़ोत्तरी कर दी। जिसके कारण सरकार ने -पॉश मशीन लॉन्च की। इसकी वजह से फर्जी राशनकार्ड खत्म हो गए। अब मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिलेता है। लेकिन घटतौली की शिकायतों में इससे भी कमी नहीं आई तो सरकार ने अब राशन कोटेदार के राशन तोलने के तराजू को -पॉश से लिंक कनेक्ट करने का आदेश दिया।

जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिला क्षेत्र में सभी  कोटेदारों की तौल मशीन को लिंक करने का काम होगा। जल्द ही राशन कार्ड धारकों को राशन घटतौली से राहत मीलेगी।   

किन लोगों का होगा राशन कार्ड रद्द

शासन के आदेश के अनुसार गांवों में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और रोजगार सेवकों को सर्वे में तैनात किया जा रहा है। शहरो में अधिशाषी अधिकारीयों (executive officers) सहित निकाय कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सत्यापन के दौरान अगर कार्ड धारक के पास घर में AC,चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर पाया गया तो उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा।

बताया गया कि कार्ड धारकों की वार्षिक आय 5 एकड़ सिंचित भूमि, ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख रुपये और शहरी क्षेत्र में 3 लाख रूपये से अधिक है, तो उनका भी राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को आवंटित किया जायेगा।

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News