दिल्ली: डीटीसी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा
दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation डीटीसी) के पूर्व कर्मचारियों को दिल्ली सरकार ने खुशखबरी दी है. सरकार ने पूर्व कर्मचारियों की बकाया पेंशन का भुगतान कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रीअरविंद केजरीवाल ने कहा कि DTC के सभी रिटायर्ड बुज़ुर्गों के लिए अच्छी खबर लाया हूं. आपकी सारी बकाया पेंशन आपके खाते में जमा कर दी गई है. देरी के लिए में आप सभी से माफी चाहता हूं. मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज नहीं हो, पर में आपका बच्चा हूं. देरी के लिए मुझे माफ कर देना।
Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने से पहले कर्मचारियों को पेंशन मिलने में बड़ी परेशानी होती थी. तब सरकार कहती थी कि डीटीसी के पास फंड नहीं है. इसलिए हम आपको पेंशन नहीं दे सकते है. लेकिन 2015 में आम आदमी की सरकार बनने के बाद दिल्ली सरकार ने अपने फंड से डीटीसी कर्मचारियों के लिए पेंशन की व्यवस्था की है. पिछले डेढ़ साल से कर्मचारियों को पेंशन मिलने में बड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब हर महीने पेंशन मिल रही हैं।
‘विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर की पेंशन की व्यवस्था'
जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार और अन्य पार्टियों ने पूरी दिल्ली में गुंडागर्दी मचा रखी है. केंद्र सरकार हमारे हर काम में रूकावट ला रही है. हमारी सरकार के पास ज्यादा पावर नहीं है और जो पावर थी, वह भी सुप्रीम कोर्ट ने छीन ली। उसके बाद भी हम कोशिश कर रहे है की आपके सारे काम करके रहेंगे। दिल्ली के लोग मेरा परिवार है.आप सभी विश्वास बनाए रखिएगा।
सीएम केजीवाल ने कहां कि पिछले साल एक गांव का दौरा किया था. उसी दौरान डीटीसी के एक कर्मचारी ने मुझसे पेंशन के लिए कहा था. तब मेने उनसे वादा किया था कि आपका बच्चा हूं और आपसे वादा करता हूं कि आपको पेंशन जरूर मिलेगी। केजरीवाल ने कहां कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कमर्चारियों की पेंशन का प्रावधान किया। आपकी सारी पेंशन आपके खाते में जमा हो गई है. और कहां की आगे जब भी कोई दिक्कत आई तो भरोसा रखना क्योंकि केजरीवाल आपकी सारी पेंशन दिलाकर रहेगा।