हरियाणा: DLF लैंड डील में हुई बेईमानी, हरियाणा पुलिस ने जोड़ी धारा 423, रॉबर्ट वाड्रा व भूपेंद्र हुड्डा पर लगा आरोप

हरियाणा: DLF लैंड डील में हुई बेईमानी, हरियाणा पुलिस ने जोड़ी धारा 423, रॉबर्ट वाड्रा व भूपेंद्र हुड्डा पर लगा आरोप
subkuz.com
Last Updated: 11 फरवरी 2024

हरियाणा: DLF लैंड डील में हुई बेईमानी, हरियाणा पुलिस ने जोड़ी धारा 423, रॉबर्ट वाड्रा व भूपेंद्र हुड्डा पर लगा आरोप 

सोनिया गाँधी के दामाद प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से जुड़े DLF लैंड लीड ममले में IG (Inspector general)  Crime कुलविंदर सिंह ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में हलफनामा (affidavit) दाखिल किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में धारा 423 जोड़ी गई है। और कहा जमींन आवंटन सौदे में बेईमानी हुई थी, इस मामले पर पूरी छानबीन की जा रही है।

 रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले  में जोड़ी धारा 423

रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामला: शुक्रवार को हरियाणा पुलिस की तरफ से हाई कोर्ट में शपथपत्र/हलफनामा दायर किया और कहा गया कि 1 सितंबर 2018 को रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले में FIR दर्ज की गई थी, जिसके तहत धारा 420, 468, 471, 120 बी और धारा 13 जोड़ी गई थी। अब मामले की जाँच के दौरान धारा 423 भी जोड़ दी गई। दाखिल एफिडेविट में आईजी Crime कुलविंदर सिंह ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में बताया कि रॉबर्ट वाड्रा की Company स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी (skylight hospitality) ने फरवरी 2008 में गुरुग्राम के शिकोहपुर में ओंकारेश्वर property से 3.5 एकड़ भूमि 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी.

उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद उस खरीदी गई जमीन को 58 करोड़ रूपये में DLF (Delhi Land & Finance)  को बेच दी गई। इस पर सौदा करने के बाद तत्कालीन भूपेंद्र हुड्डा सरकार ने डीएलएफ को गुरुग्राम के वजीराबाद में 350 एकड़ जमीन आवंटित करने का मामला सामने आया।  

 रिकॉर्ड की जाँच के लिए SIT टीम का गठन

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस इस मामले में हुई वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड की जाँच कर रही है। जो राज्य में संसदीय इलेक्शन में एक चुनावी मुद्दा बन गया था। इस मामले की आगे तहकीकात के लिए 22 मार्च 2023 को हरियाणा पंजाब पुलिस द्वारा एक इंस्पेक्टर, एक DSP, दो ACP और एएसआई की एक विशेष टीम बनाकर SIT (Special Investigation Team) का गठन किया गया था। जो अभी इस मामले की जाँच में जुटी हुई है। 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News