दावा है कि वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में 250 साल पुराना भगवान शिव का मंदिर है, जो पिछले 40 सालों से बंद है। इसे पुनः खोलने की मांग की जा रही है।
Varanasi News: संभल के बाद अब वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में 250 साल पुराना मंदिर मिलने का दावा किया गया है। मंदिर पिछले 40 सालों से बंद पड़ा है और इसे फिर से खोलने की मांग उठी है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हाल ही में संभल में 400 साल पुराना भगवान शिव-हनुमान का मंदिर मिला था, जिसे 46 साल बाद खोला गया था। अब वाराणसी में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।
पुलिस की जांच कार्रवाई
सनातन रक्षक दल की मांग पर पुलिस ने जांच शुरू की वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा में स्थित इस मंदिर को सनातन रक्षक दल ने खुलवाने की मांग की। दल के कार्यकर्ता पुलिस के पास पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। पुलिस अब मामले में कार्रवाई करेगी।
‘मंदिर को लेकर कोई विवाद नहीं है’
सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मदनपुरा में गोल चौराहे पर स्थित भगवान शिव का यह मंदिर पिछले 40 सालों से बंद पड़ा है। हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच इस पर कोई विवाद नहीं है। दोनों ही चाहते हैं कि मंदिर खुला रहे और यहां पूजा-पाठ किया जाए।
40 सालों से बंद पड़ा है मंदिर
मदनपुरा में स्थित इस मंदिर का निर्माण 250 साल पहले हुआ था। इसके आस-पास अधिकांश हिंदू परिवारों के घर मुस्लिमों ने खरीद लिए हैं, जिससे मंदिर अब बंद पड़ा है। मंदिर के अंदर मिट्टी भर चुकी है। सनातन रक्षक दल अब इसे फिर से सक्रिय करने की मांग कर रहा है।