ओडिशा न्यूज़: बालेश्वर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से झोपड़ी में लगी आग, युवक की जलकर मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ओडिशा न्यूज़: बालेश्वर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से झोपड़ी में लगी आग, युवक की जलकर मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Last Updated: 22 मार्च 2024

ओडिशा के बालेश्वर जिले में सोमवार (18 मार्च) सुबह एक झोपड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से उसमें मौजूद युवक जिन्दा जल गया। इसके साथ ही एक महिला भीज्रपात की चपेट में आने से आग में झुलस गई। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

ओडिशा, भुवनेश्वर: ओडिशा के बालेश्वर जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई है जबकि, एक महिला बुरी तरह से आग में झुलस गई और जीवन एवं मृत्यु से लड़ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार (18 मार्च) सुबह बालेश्वर जिले के भोगराई ब्लॉक के अंतर्गत गांव तुकुरीहजीरा  में यह घटना हुई है।

झोपड़ी में जिंदा जला युवक

मिली जानकारी के अनुसार, रंजन नाम का युवक सोमवार सुबह के समय किसी काम से बाहर गया था इसी समय तेज वर्षा होने से वह पास में स्थित एक झोपड़ी में रुक गया। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण अचानक आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी और झोपड़ी के चारों ओर आग फ़ैल गई। झोपड़ी में लगी आग के कारण युवक जिंदा जल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वज्रपात से महिला आग में झुलसी

इसी प्रकार आज सुबह एक ओर ऐसी घटना सामने आई है। बताया गया कि वज्रपात यानि भारी वर्षा के कारण आकाशीय बिजली एक महिला पर गिरी। यह घटना ओडिशा के परबिंधा गांव की है जहां मृत्युंजय घड़ेई नाम के युवक की पत्नी मोबाईल देख रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली उस पर गिरी जिससे वह बुरी तरह आग में झुलस गई है। गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौसम विभाग द्व्रारा अलर्ट जारी

मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग की तरफ से तेज बारिश के चलते बिजली गिरने के साथ-साथ 30 -40 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी पहले से ही जारी की गई थी। मौसम विभाग ने मयूरभंज, भद्रक, बालेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई साथ ही लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए भी अलर्ट जारी किया था।

Leave a comment
 

Latest Columbus News