पश्चिमी बंगाल: बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, झाड़ग्राम के भाजपा कुनार हेम्ब्रम सांसद ने छोड़ी पार्टी

पश्चिमी बंगाल: बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, झाड़ग्राम के भाजपा कुनार हेम्ब्रम सांसद ने छोड़ी पार्टी
Last Updated: 13 मार्च 2024

पश्चिमी बंगाल: बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, झाड़ग्राम के भाजपा कुनार हेम्ब्रम सांसद ने छोड़ी पार्टी 

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले वेस्ट बंगाल के  भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगा है। मुकुटमणि धारक के पार्टी बदलने के ठीक 2 दिन बाद ही झाड़ग्राम के सांसद कुनार हेम्ब्रम ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया।

West Bengal न्यूज़: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से भारतीय जनता पार्टी सांसद कुनार हेम्ब्रम (Kunar Hembram) ने लोकसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार (8 मार्च) को उन्होंने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी है। हेम्ब्रम ने पार्टी छोड़ने पर कहा कि उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया है।

 इस्तीफा देने के पीछे बताया निजी कारण

झाड़ग्राम के बीजेपी सांसद कुनार हेम्ब्रन ने कहा कि - मैने कुछ दिन पहले पार्टी को अपने फैसले के बारे में बताया था। मैं नहीं जनता मेरा इस्तीफा स्वीकार हुआ या नहीं लेकिन, मैंने पार्टी को छोड़ दिया है। बताया गया कि वो अब राजनीति में अपनी भागीदारी नहीं देंना चाहते। इस्तीफा के बाद अलग पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने मना करते हुए कहा कि मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं, अब किसी भी पार्टी या दल के सम्पर्क में नहीं हूं। 

 विपक्षी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए क्या कहा?

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, हेम्ब्रन के पार्टी से इस्तीफा देने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि उन्होंनेपराजय को देखते हुए इस्तीफा दिया है। तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘‘उन्हें पता चल गया है कि इस बार बीजेपी सीट हारने वाली है इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।

Leave a comment