लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने खेला दांव, बसपा छोड़ सपा में गुड्डू जमाली की एंट्री

लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने खेला दांव, बसपा छोड़ सपा में गुड्डू जमाली की एंट्री
Last Updated: 14 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने खेला दांव, बसपा छोड़ सपा में गुड्डू जमाली की एंट्री

लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव में BJP की ओर से झटका मिलने के एक दिन बाद ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बहुजन समाज पार्टी में सेंधमारी कर दी। आजमगढ़ के कद्दावर नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali)  समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए हैं। लखनऊ में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुड्डू जमाली सपा में शामिल हुए। इस बीच चाचा शिवपाल यादव भी प्रेस-कॉन्फ्रेंस में साथ मौजूद रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव से पहले आजमगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के नेता गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) का दामन थाम लिया है। बताया गया कि मायावती के नजदीकी नेता और मुबारकपुर सीट से बसपा से 2 बार पूर्व विधायक के रूप में शाह आलम गुड्डू जमाली ने लखनऊ कॉन्फ्रेंस हॉल में अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थाम लिया। इसके अलावा अन्य कई सांसद सदस्यों ने भी बसपा छोड़ अन्य पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगा रहे हैं।

सपा की सदस्य्ता ग्रहण करेंगे गुड्डू

मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल बसपा के सांसदों को टिकट का लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के कई सांसद सदस्यों की BJP, सपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व दल से मुलाकात भी हो चुकी हैं। इसी दौरान बुधवार (28 फरवरी) को आजमगढ़ उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव की हार के कारण शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सुबह समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनका स्वागत किया और उन्हें सपा की सदस्यता दिलाएंगे। बताया गया कि उनके सपा में शामिल होने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट पर इस पार्टी की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी। और सपा गुड्डू जमाली को विधानपरिषद भेज सकती है।

अखियलश यादव ने बनाई रणनीति

गुड्डू जमाली को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में BJP को चुनौती देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश ने नई रणनीति बनाई हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा, ” मैं शाह आलम गुड्डू जमाली और उनके साथियों का सपा में स्वागत करता हूं। हमे याद है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले गुड्डू जमाली हमारे पास आए थे, लेकिन कई परिस्थितियों के कारण हमारा साथ नहीं हो पाया था। लेकिन, अब 2024 में वो हमरी पार्टी के साथ हैं और मैं उनको अपने साथ लाया हूं। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में भी आपको अपने घर जैसा लगेगा। हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। इस बार संविधान मंथन होगा जिसमें एक ओर से संविधान को बचाने और दूसरी तरफ से संविधान को मिटाने वाले लोग हैं।

अखिलेश यादव ने कहा किमुझे बहुत खुशी है कि हमारा PDA परिवार बढ़ता चला जा रहा है और जितना परिवार बढ़ेगा उतनी मजबूत हमारी पार्टी होगी। इससे BJP को हराने में मदद मिलेगी। गुड्डू जमाली कारोबार करते हैं और कारोबार वाले व्यक्ति धार्मिक भेदभाव नहीं करते। इसलिए हमे खुशी है कि एक मजबूत नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं।

Leave a comment