सुजानपुर में शनिवार (23 मार्च) को सुप्रसिद्ध चार दिवसीय राष्ट्रीय होली मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया है।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और उनकी पत्नी ज्योति शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
चार दिवसीय राष्ट्रीय होली मेला: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र में शनिवार (23 मार्च) को सुप्रसिद्ध चार दिवसीय राष्ट्रीय होली मेले का आयोजन किया गया है। इसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और उनकी पत्नी ज्योति शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंच कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पहले राज्यपाल हमीरपुर पहुंचने पर उपायुक्त एवं मेला कमेटी अध्यक्ष अमरजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉ.रोहित शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
रिबन काटकर मेले का किया शुभारंभ
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल के राजयपाल शिव प्रताप ने रिबन काटकर मेले की शोभायात्रा जलेब को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद मुख्य अतिथि शोभायात्रा की अगवाई करते हुए सुजानपुर के मध्य बस स्टैंड से नजदीक पुलिस सहायता केंद्र के पास जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि के सम्मान में पगड़ी रसम भी की गई थी।
मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाई
मिली जानकारी के अनुसार, यहां पहुंचे मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बस स्टैंड पर लगाई गई प्राचीन झांकियों में पहुंचकर पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से मथुरा वृंदावन से आमंत्रित कलाकारों ने होली मेले की शोभायात्रा में नृत्य कार्यक्रम किया।
मेले में मुरली मनोहर पैदल मार्च करते हुए मेले के शुभारंभ स्थल मंदिर पहुंचे। वहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। साथ ही राज्यपाल ने मेले में प्राचीन वाद्य यंत्रों का जायजा लिया। मुख्य अतिथि ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्व का विषय है कि महाराजा संसार चंद के समय से चला आ रहा राष्ट्रीय होली मेला आज भी उसी उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।