अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। ट्रंप पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, तभी अचानक एक व्यक्ति ने गोलीबारी शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हमले में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप बाल-बाल बच गए। गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। अगर गोली 2 सेंटीमीटर भी अंदर की ओर गई होती, तो ट्रंप की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
कौन था हमलावर
दरअसल, ट्रंप पर हमले में कई शूटर शामिल थे। एक शूटर ट्रंप के मंच के पास भीड़ में मौजूद था, जबकि दूसरे शूटर का शव एक इमारत के पास मिला। सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटरों को मौके पर ही मार गिराया। ट्रंप पर फायरिंग करने वाले शूटर की पहचान कर ली गई है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने खुलासा किया है कि शूटरों में से एक 20 वर्षीय जॉर्ज थॉमस था, जो पेंसिल्वेनिया का निवासी था। बताया जाता है कि उसका संबंध ट्रंप की पार्टी से भी था।
इतनी टाइट सिक्योरिटी के बाद भी कैसे दिया घटना को अंजाम
शूटर ने 100 मीटर की दूरी से ट्रंप पर गोली चलाई। सीक्रेट सर्विस के अनुसार, शूटर रैली स्थल से लगभग 300 फीट की दूरी पर स्थित था और वहीं से उसने एआर-15 राइफल से ट्रंप पर निशाना साधा। हालांकि, इस शूटर को स्नाइपर ने मार गिराया। घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई।