America: भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान

America: भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान
Last Updated: 18 दिसंबर 2024

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर जितना टैक्स लगाया जाएगा, उतना ही टैक्स अमेरिका भी भारतीय सामान पर लगाएगा। ट्रंप ने भारत और ब्राजील जैसे देशों पर आरोप लगाया कि वे अमेरिकी उत्पादों पर अत्यधिक टैरिफ लगाते हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रंप ने इसे 'रेसिप्रोकल टैक्स' की नीति का हिस्सा बताया।

India-US: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका अब 'रेसिप्रोकल टैक्स' की नीति अपनाएगा। ट्रंप ने बयान दिया कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर जितना टैक्स लगाएगा, उतना ही टैक्स अमेरिका भारतीय सामान पर लगाएगा। यह बयान ट्रंप ने मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिया।

'भारत हमसे 100% शुल्क लेता है'- ट्रंप 

ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा, "अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है, तो क्या हम उनसे शुल्क नहीं लेंगे? वे साइकिल जैसी वस्तुओं पर 100-200 प्रतिशत शुल्क लगाते हैं। अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं, तो हम भी वही शुल्क लेंगे।" ट्रंप का कहना है कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर अधिक शुल्क लगाकर अनुचित व्यवहार कर रहा है।

अन्य देशों को भी ट्रंप की चेतावनी

भारत के साथ-साथ ट्रंप ने कनाडा को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कनाडा अमेरिका में अवैध नशीली दवाओं और प्रवासियों के प्रवाह को नहीं रोकता, तो उनकी सरकार पहले दिन से ही 25% टैरिफ लगाएगी। इसके अलावा, चीन से आयातित वस्तुओं पर भी टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी गई है।

हार्ले डेविडसन पर भारत को घेरा

डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब में बोलते हुए ट्रंप ने हार्ले डेविडसन बाइक पर आयात शुल्क का उदाहरण देकर भारत पर "सबसे बड़ा टैरिफ चार्जर" होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाता है, जो अस्वीकार्य है।

अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात करेंगे। इसके अलावा, गाजा में हमास से 20 जनवरी तक सभी बंधकों को रिहा करने की मांग की है। ट्रंप ने यह बयान फ्लोरिडा स्थित पाम बीच के अपने रिजॉर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया।

Leave a comment
 

Trending News