हेलसिंकी में गाजा वासियों के समर्थन में निकला मार्च हजारों लोगों ने हिस्सा लिया

हेलसिंकी में गाजा वासियों के समर्थन में निकला मार्च हजारों लोगों ने हिस्सा लिया
Last Updated: 16 फरवरी 2024

शनिवार ( saturday ) 28 oct को फ़िनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में भी गाजा वासियों पर बमबारी रोकने के लिए करीब 2 हजार लोगों ने मार्च निकाला। हेलसिंकी पुलिस के अनुसार मार्च में करीब 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।  ज्ञात हो की गाजवासियों के समर्थन और सम्मान में ऐसी ही रैली दुनियां में हर जगह देखने को मिल रही है। लंदन में इसी तरह की रैली में करीब 1 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था।

 

मार्च Elielinaukio square से शुरू होकर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन, mikonkatu ( मीकोनकातू ) Aleksanterinkatu ( अलेकसानतेरकातू ) Mannerheimintie ( मानेरहमेंनतीये ) होते हुए पार्लियामेंट तक पहुंची । तय समय के अनुशार करीब शाम 6 बजे मार्च ख़त्म हुआ। हेलसिंकी पुलिस के अनुशार मार्च शांतिपूर्ण रही।

 

फ़िनलैंड के 2 अन्य शहरों तामपरे और तूरकु ( Tampere and Turku ) में भी इसी तरह के मार्च का आयोजन किया गया था जिसमें कुछ दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया।  यहाँ बता दें की आज की UN ( युनाइटेट नैशन ) की वोटिंग में फ़िनलैंड अनुपस्थित रहा था, भारत समेत कुल 45 देश अनुपस्थित रहे। जब की प्रस्ताव के पछ में 120 देशों ने वोट किया और विरोध में 14 देशों ने। विरोध में वोट करनेवाले देश अमेरिका और उसके सहयोगी भर ही थे।

 

Leave a comment