इराक में बड़ा ऑपरेशन! इस्लामिक स्टेट के 'डिप्टी खलीफा' अल-रिफाई का खात्मा

🎧 Listen in Audio
0:00

इराक और अमेरिकी बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में ISIS के डिप्टी खलीफा अब्दल्लाह माकी मोसलेह अल-रिफाई को मार गिराया। प्रधानमंत्री अल-सुदानी ने इसे आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जीत बताया।

Abu Khadija: इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि इस्लामिक स्टेट के बड़े नेता अब्दल्लाह माकी मोसलेह अल-रिफाई को मार गिराया गया है। अल-रिफाई को ‘अबु खदीजा’ के नाम से भी जाना जाता था। इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा और अमेरिकी बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

कैसे मारा गया अबु खदीजा?

इराकी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन पश्चिमी प्रांत अनबर में किया गया, जहां अल-रिफाई को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया। अभियान गुरुवार रात शुरू हुआ और उसकी मौत की पुष्टि शुक्रवार को की गई। अल-रिफाई लंबे समय से इराक और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ था।

अमेरिका ने भी की पुष्टि

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, "ISIS के भगोड़े कट्टरपंथी को आज इराक में मार दिया गया। हमारे बहादुर योद्धाओं ने इराकी सरकार और कुर्दिश क्षेत्रीय सरकार के सहयोग से उसे खोजकर खत्म किया।"

ISIS पर लगातार गिर रही गाज

2019 में जब इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने मार गिराया था, तभी से यह संगठन बुरी तरह कमजोर हो गया है। बगदादी की मौत के बाद संगठन के कई शीर्ष नेताओं को खत्म किया जा चुका है। हालांकि, समय-समय पर ISIS अब भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करता रहता है।

इराक में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जीत

प्रधानमंत्री अल-सुदानी ने कहा, "इराक के लोग आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीत जारी रखे हुए हैं। अबु खदीजा का मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि है।" इराकी सुरक्षा एजेंसियां अब भी ISIS के बचे हुए आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही हैं।

Leave a comment