Israel Attack On Gaza: इजरायल सेना ने गाजा में मचाई भयंकर तबाही, लेबनानी सेना के तीन सैनिकों सहित मारे गए 87 लोग

Israel Attack On Gaza: इजरायल सेना ने गाजा में मचाई भयंकर तबाही, लेबनानी सेना के तीन सैनिकों सहित मारे गए 87 लोग
Last Updated: 21 अक्टूबर 2024

इजरायल की सेना ने गाजा में हालिया घातक हमलों के दौरान भारी तबाही मचाई है। इस हमले में 87 लोग मारे गए या लापता हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इन हमलों के कारण गाजा में मानवीय संकट बढ़ रहा है और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं गहराई हुई हैं।

बेरुत: इजरायल और हमास में जारी संघर्ष के बीच, गाजा में इजरायल की सेना ने एक बार फिर ताबड़तोड़ सैन्य कार्रवाई की है। हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की मौत के बाद, उत्तरी गाजा में ये हमले हुए हैं, जिनमें 87 लोग मारे गए हैं या लापता हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बेत लहिया शहर में हुए इन हमलों में 40 लोग घायल हुए हैं। यह स्थिति गाजा में मानवीय संकट को और गंभीर बना रही हैं।

हमास को बनाया गया निशाना

गाजा के उत्तरी छोर पर स्थित बेत लहिया, इजरायल के पिछले जमीनी हमले का मुख्य लक्ष्य रहा है। पिछले दो सप्ताह से इजरायल ने उत्तरी गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया है, यह दावा करते हुए कि हमास वहां फिर से संगठित हो गया है। फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में लगातार लोगों की जान जा रही है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। चिकित्सक रहीम खेदर के मुताबिक, मृतकों में एक दंपती और उनके चार बच्चे, एक महिला, उसका बेटा, बहू और उनके चार बच्चे शामिल हैं।

हमले में मारे गए तीन लेबनानी सैनिक

बेत लहिया में हमलों पर इजरायली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने कहा है कि गाजा में हवाई हमले और जमीनी अभियानों को जारी रखा जा रहा है। इसके अलावा, इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह को लक्षित करके किए गए एक हमले में लेबनानी सेना के तीन सैनिकों की मौत हो गई है। लेबनानी सेना ने जानकारी दी कि दक्षिणी क्षेत्र में उनके वाहन पर इजरायली हमले के दौरान ये सैनिक मारे गए। इस हमले पर भी इजरायली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है। ये घटनाएं क्षेत्र में बढ़ते तनाव और संघर्ष के बीच सुरक्षा स्थिति को और भी जटिल बना रही हैं।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News