जर्मनी : ग्लोबल रैंकिंग में जर्मन पासपोर्ट पहले स्थान पर, 194 देशों में वीज़ा फ्री एंट्री

जर्मनी : ग्लोबल रैंकिंग में जर्मन पासपोर्ट पहले स्थान पर, 194 देशों में वीज़ा फ्री एंट्री
Last Updated: 17 जनवरी 2024

ग्लोबल रैंकिंग में जर्मन पासपोर्ट ने पहला स्थान हासिल किया है और यह आंकड़े जनवरी 2024 के आधार पर एकत्रित किये गए है। जर्मन पासपोर्ट होल्डर्स को विश्व के 194 देशो में वीजा फ्री एंट्री मिलेगी और बचे हुए देश में जाने हेतु उन्हें वीजा की आवश्यकता होगी।   

कौन सा देश रह रहा है नंबर वन?

फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट पहले स्थान पर हैं, इन देशों के पासपोर्ट धारक कुल 194 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश कर सकते हैं, जिसका मतलब साफ है कि जो देश रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं,  उन देशो के पासपोर्ट काफी पॉवरफुल है। 

फ़िनलैंड, स्वीडेन और साउथ कोरिया के पासपोर्ट दूसरे स्थान पर, 193 देशों में वीज़ा फ्री एंट्री 

फ़िनलैंड, स्वीडेन और साउथ कोरिया के पासपोर्ट  को दूसरा स्थान मिला है, जिसका मतलब ये हुआ की इन देशों के  पासपोर्ट के साथ कुल 193 देशों में बिना वीजा के एंट्री मिलेगी।    

भारतीय पासपोर्ट भी हुआ  पहले से ज्यादा मजबूत 

अब बात करते हैं अपने भारतीय पासपोर्ट की, पिछले कुछ सालों में भारतीय पासपोर्ट में भी अच्छे खाशी पासपोर्ट मौजूद हैं। नवीनतम हेनली पासपोर्ट धारकों के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट का स्थान दुनिया में 80 है और भारतीय पासपोर्ट धारक कुल 62 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं।

 

 

subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

 

Leave a comment