Oman News: ओमान में ताबड़तोड़ फायरिंग! शिया मस्जिद में हुआ आतंकी हमला, एक भारतीय नागरिक समेत 6 लोगों की मौत

Oman News: ओमान में ताबड़तोड़ फायरिंग! शिया मस्जिद में हुआ आतंकी हमला, एक भारतीय नागरिक समेत 6 लोगों की मौत
Last Updated: 18 जुलाई 2024

ओमान की एक शिया मस्जिद में नमाज के दौरान हुए आतंकी हमले में हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में गोली लगने से एक भारीय नागरिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए।

Oman Mosque Firing: ओमान के मस्कट शहर में एक शिया मस्जिद के पास इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (ISIS) ने फायरिंग (ISIS Attack In Oman's Mosque) की। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इस घटना में मारे गए 6 लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। इमाम अली मस्जिद के पास यह घटना सोमवार रात को हुई है। जहां इस आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी और 4 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आतंकी हमले में एक भरतीय नागरिक की मौत

बता दें कि ओमान की राजधानी मस्कट में मंङ्गलवार यानि 16 जुलाई को भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया के ‘X' पर एक पोस्ट में कहा, "मस्कट शहर में 15 जुलाई यानि सोमवार को एक मस्जिद पर आतंकी हमला हुआ है जिसके बाद ओमान सल्तनत के विदेश मंत्रालय ने सूचित करते हुए कहा कि इस फायरिंग में एक भारतीय नागरिक ने जान गंवाई है तथा एक अन्य घायल है।" आगे इसमें कहा कि, "दूतावास पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है और उन्हें हरसंभव मदद देने के लिए तत्पर है।"

ISIS हमले में चार पाकिस्तानीयों की गई जान 

एक बयान के अनुसार, 15 जुलाई, सोमवार की रात को अल-वादी अल-कबीर इलाके में हुई इस घटना में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला कहा है।

बताया गया कि इमाम अली मस्जिद पर हुएआतंकवादी हमले' में चार पाकिस्तानी लोग की भी मौत हो गई है। इस दौरान भारत ने अपने बयान में कहा है कि हमले में उसके एक नागरिक ने जान गंवा दी है। इस हमले की पूरी जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है।

 

 

 

Leave a comment