चीन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां एक शॉपिंग सेंटर में भयंकर आग लगने से 16 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।
बीजिंग: चीन के दक्षिण पश्चिम शहर जिगोंग में स्थित एक शॉपिंग सेंटर में बुधवार (17 जुलाई) को भयंकर आग लग गई। इस घटना में 16 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। पत्रकारों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती शाम लगभग 6:40 बजे के बाद 14 मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग में अचानक से आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और बचाव कर्मियों की टीम ने मिलकर घटनास्थल से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई। बता दें 18 जुलाई को तड़के 3 बजे तक बचाव कार्य चल रहा था।
बता दें शॉपिंग सेंटर में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया। पुलिस घटना स्थल की तहकीकात कर रहीं हैं, लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी और आग लगने के समय बिल्डिंग में कितने लोग मौजूद थे।
आग लगने के बाद बिल्डिंग में फैला धुंआ
चीन की हाईटेक 14 मंजिला इमारत के निचले हिस्से में एक शॉपिंग सेंटर बनाया गया हैं, जिसमे बीती रात भयंकर आग लगी है। आग की घटना से पहले मॉल में काफी लोग शोपिन करने के लिए आए हए थे. आग लगने के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई और शॉपिंग सेंटर के साथ आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि आग लगने की वजह कंस्ट्रक्शन में बैल्डिंग का काम हो सकता हैं, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं।
मई महीने तक आग लगने से 947 लोगों की हो चुकी मौत
चीन में आग लगना और अन्य घातक घटनाएं मामूली बात हैं. एक मई से अबतक आग में जलने से 947 लोगों की जान जा चुकी हैं, जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। राष्ट्रीय अग्नि और बचाव प्रशासन के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि होटल और रेस्तरां जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की घटनाओंकी सूचना अधिक मिली हैं। इसका कारण बिजली या गैस लाइनों की खराबी और बिजली की चिंगारी के साथ लापरवाही सबसे बड़ा कारण हैं।