Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला! बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की, सैकड़ों यात्री बंधक

🎧 Listen in Audio
0:00

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर सैकड़ों यात्रियों को बंधक बनाया। फायरिंग में कई घायल, सेना पर हमला किया। सैन्य कार्रवाई की तो बंधकों की हत्या की धमकी।

pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। आतंकियों ने ट्रेन में मौजूद सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया और इस हमले की जिम्मेदारी खुद ली। BLA ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इस ऑपरेशन की पुष्टि की।

रेलवे ट्रैक उड़ाकर ट्रेन को रोका

यह घटना तब हुई जब जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी। आतंकियों ने बलूचिस्तान के मश्कफ, धादर और बोलन इलाके में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन को रुकना पड़ा। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया।

'सैन्य कार्रवाई की तो बंधकों की हत्या कर देंगे'

BLA ने पाकिस्तान सरकार और सुरक्षाबलों को धमकी देते हुए कहा कि अगर कोई सैन्य ऑपरेशन चलाया गया, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। आतंकियों ने इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तानी सेना को हमले के अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।

6 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या

BLA के अनुसार, इस हमले में अब तक 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। अगर सेना ने जवाबी कार्रवाई की, तो और भी नुकसान होगा।

फायरिंग में ट्रेन ड्राइवर और यात्री घायल

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने ट्रेन पर भारी गोलीबारी की, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया। इसके अलावा, कुछ यात्रियों को भी गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 9 डिब्बों में करीब 500 यात्री सवार थे।

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने जाफर एक्सप्रेस पर फायरिंग की पुष्टि की है।

अस्पताल में इमरजेंसी घोषित

सरकारी बयान के अनुसार, घायलों के इलाज के लिए सिबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। घटनास्थल पर एंबुलेंस और सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। रेलवे कंट्रोलर मुहम्मद काशिफ ने बताया कि यात्रियों और ट्रेन कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a comment