US Election 2024: यूक्रेन को लेकर ट्रंप ने दिया बेबुनियादी बयान, कहा - 'पूरी तरह से खत्म हो चुका है वो देश, मर चुके हैं वहां रहने वाले लोग'

US Election 2024: यूक्रेन को लेकर ट्रंप ने दिया बेबुनियादी बयान, कहा - 'पूरी तरह से खत्म हो चुका है वो देश, मर चुके हैं वहां रहने वाले लोग'
Last Updated: 18 घंटा पहले

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के मौजूदा संकट पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि अगर यूक्रेन ने युद्ध शुरू होने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संवाद किया होता, तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। उनका यह बयान यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष और इसके समाधान की दिशा में संभावित बातचीत पर आधारित हैं।

वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन की वर्तमान स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग "मर चुके" हैं और देश "खत्म" हो चुका है। ट्रंप ने सुझाव दिया कि यदि यूक्रेन ने फरवरी 2022 में रूस के हमले से पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की होती, तो स्थिति शायद बेहतर होती। उन्होंने कहा, "अगर बहुत बुरा कोई समझौता भी हुआ होता तो वह आज जो स्थिति है, उससे बेहतर होता।"

चुनाव जीतने ले लिए ट्रंप ने किए बड़े-बड़े दावें

डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों ने इस सवाल को जन्म दिया है कि यदि वह फिर से राष्ट्रपति बनते हैं, तो वह यूक्रेन के मामले में कितनी रियायत देने को तैयार होंगे। ट्रंप की अमेरिकी मदद के प्रति आलोचनात्मक रुख ने भी इस चर्चा को और बढ़ा दिया है। वह अक्सर यह दावा करते रहे हैं कि यदि वह राष्ट्रपति होते, तो रूस कभी भी यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करता। इसके अलावा, ट्रंप ने यह भी कहा है कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति बने, तो वह युद्ध को समाप्त करने में सफल रहेंगे। हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर कभी भी स्पष्ट रूप से विस्तृत योजना या दृष्टिकोण नहीं प्रस्तुत किया है। उनकी यह अनिश्चितता यूक्रेन के भविष्य के संदर्भ में चिंता का विषय बन गई है, खासकर जब कि संघर्ष अभी भी जारी है और इसके समाधान के लिए संभावित बातचीत की आवश्यकता महसूस की जा रही हैं।

खंडहर बन गया हैं यूक्रेन - ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में एक कार्यक्रम के दौरान यूक्रेन की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि कीव के बाहर का अधिकांश हिस्सा खंडहर में तब्दील हो चुका है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में सैनिकों की कमी है, और युद्ध के कारण हुई मौतों और लोगों के पड़ोसी देशों में पलायन के चलते वहां की आबादी में गिरावट रही है। ट्रंप ने इस स्थिति को लेकर यह सवाल उठाया कि क्या यूक्रेन के पास युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत करने का कोई विकल्प है। उन्होंने कहा, "कोई भी समझौता भले ही वह बदतर क्यों हो भी इस स्थिति से बेहतर होता जो आज हमारे सामने हैं।"

ट्रंप ने कहा युद्ध में गई कई लोगों की जान

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के संदर्भ में कहा, "अगर उन्होंने कोई खराब सौदा भी किया होता तो वह आज की स्थिति से कहीं बेहतर होता। उन्होंने अगर थोड़ा सा त्याग किया होता, तो शायद कई लोगों की जानें बच जातीं।" उन्होंने स्थिति की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा, "अब हम क्या समझौता कर सकते हैं? यह (यूक्रेन) खत्म हो चुका है। लोग मर चुके हैं। देश मलबे में तब्दील हो चुका हैं।"

Leave a comment
 

Latest Columbus News