US News: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का मंच तैयार: जानिए कब, कहां और कौन दिलाएगा शपथ

US News: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का मंच तैयार: जानिए कब, कहां और कौन दिलाएगा शपथ
Last Updated: 3 घंटा पहले

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। 2017 में राष्ट्रपति बनने वाले ट्रंप 2020 में जो बाइडन से हार गए थे।

America: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले उन्होंने 2017 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था, लेकिन 2020 में डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन से हार गए थे।

समारोह की परंपराएं और आयोजन स्थल

शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल बिल्डिंग के सामने आयोजित किया जाएगा। अमेरिका में राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण उत्सवधाम के साथ मनाने की परंपरा है। मौजूदा राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ते हैं, और नव निर्वाचित राष्ट्रपति उसमें प्रवेश करते हैं। इस आयोजन को उद्घाटन दिवस कहा जाता है।

समय और शपथ दिलाने वाले व्यक्ति

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शपथ लेंगे। भारतीय समयानुसार यह कार्यक्रम रात 10:30 बजे होगा। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स उन्हें शपथ दिलाएंगे।

जो बाइडन की उपस्थिति पर चर्चा

2020 में जो बाइडन के शपथ ग्रहण में ट्रंप ने भाग नहीं लिया था। हालांकि, बाइडन ने स्पष्ट किया है कि वे इस बार ट्रंप के शपथ ग्रहण में उपस्थित रहेंगे और सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया को देखेंगे।

व्हाइट हाउस तक का मार्ग और परेड

शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप बाइक से पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस जाएंगे। उनके साथ सैन्य टुकड़ियां, झांकियां, और स्कूली मार्चिंग बैंड शामिल होंगे। व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद ट्रंप परेड का निरीक्षण करेंगे।

शपथ ग्रहण के मेहमान और उनकी उपस्थिति

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दुनिया भर की कई हस्तियां भाग लेंगी। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। हालांकि, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है।

खर्च का प्रबंधन

शपथ ग्रहण समारोह का खर्च अमेरिकी सरकार वहन करेगी। वाशिंगटन में होने वाले अन्य कार्यक्रमों का खर्च ट्रंप की उद्घाटन समिति उठाएगी। 20 जनवरी की शाम वाशिंगटन के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें से कई में ट्रंप स्वयं भाग लेंगे।

दानदाताओं की भूमिका

2017 में ट्रंप ने शपथ ग्रहण के लिए 106.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए थे। इस बार यह रकम और बढ़ने की संभावना है। अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने ट्रंप की समिति को दान देने की घोषणा की है।

शपथ से पहले की रैली

19 जनवरी को ट्रंप वाशिंगटन के कोलंबिया जिले में 'अमेरिका को दोबारा महान बनाओ' विजय रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली उनके समर्थकों को जुटाने का प्रयास होगी। 6 जनवरी 2021 के बाद कोलंबिया में ट्रंप की यह पहली रैली होगी।

Leave a comment