दिल्ली नगर निगम ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनावों को लेकर नोटिस जारी किया है। जिसके तहत, 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे इलेक्शन कराए जाएंगे। चुनावों के लिए प्रत्याशी 18 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे।
Delhi Mayor elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में नगर निगन चुनाव की तारीख का भी एलान हो गयाहै। दिल्ली निगम के सचिव शिव प्रसाद ने आगामी चुनाव को लेकर आज बुधवार (10 अप्रैल) को नोटिस जारी किया है। जिसके तहत, दिल्ली में 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से निगम चुनाव शुरू होंगे। इसी के साथ 18 अप्रैल तक राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन भर सकते हैं।
26 अप्रैल को होगी बैठक
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम की साधारण बैठक शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को सुबह 11.00 बजे अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर, जवाहर लाल में आयोजित होगी। जारी नोटिस में कहा गया, ''नेहरू मार्ग, नई दिल्ली। निगम की इस बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाया जाएगा।''
इस वर्ष मेयर अनुसूचित जाति से चुना जाएगा
दरअसल, बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) का कार्यभार 5 वर्ष के लिए होता है, लेकिन मेयर का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए ही होता है। वर्तमान समय में मेयर डॉ. शैली ओबरॉय का कार्यकाल समाप्त हो चुका है इसके दौरान 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है। एमसीडी अधिनियम यह भी तय करता है कि पहले वर्ष में मेयर के पद पर महिला, दूसरे में सामान्य और तीसरे वर्ष में एक अनुसूचित जाति के सदस्य का चुनाव करना होता है। subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, मौजूदा वित्त वर्ष में अनुसूचित जाति का मेयर चुना जाएगा। दिल्ली मेयर चुनाव की तारीख निश्चित होने के बाद निगम सचिव कार्यालय मेयर पद के लिए नामांकन करने के लिए केवल 10 दिन का समय देता है।
MCD में दलों की स्थिति
एमसीडी में आम आदमी पार्टी के सदस्य 134, निर्दलीय - 1, राज्यसभा सांसद- 3 और विधायक -13 हैं।
एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य- 104, निर्दलीय- 1, मनोनीत सदस्य- 10 और विधायक के रुप में 1 सदस्य है।
कांग्रेस की स्थिति में एमसीडी के सदस्य 9 हैं।